Swatantra Dev Singh Resigns as Leader of Legislative Council: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विधान परिषद में नेता सदन के पद से इस्तीफा दे दिया। विधान परिषद अध्यक्ष कुंवर मानवेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अपनी व्यस्तताओं के कारण सिंह ने नेता सदन के पद से इस्तीफा दिया है और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को अब यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट कर कहा, ”उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी विधान परिषद में नेता सदन बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।” पिछले महीने, स्वतंत्र देव सिंह के यूपी भाजपा के प्रमुख पद से इस्तीफे की खबरें आईं थीं और कहा जा रहा था कि जेपी नड्डा ने अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।

स्वतंत्र देव सिंह के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर रहते पार्टी ने विधानसभा चुनावों में दमदार प्रदर्शन किया था और दूसरी बार बहुमत हासिल कर सरकार बनाई। उनको 19 जुलाई 2019 को यह पद सौंपा गया था। स्वतंत्र देव सिंह बीजेपी के तीसरे प्रदेश अध्यक्ष हैं जिन्होंने तीन साल का कार्यकाल पूरा किया है।

स्वंतत्र देव ने व्यस्तता का दिया है हवाला

वहीं, विधान परिषद के नेता सदन के पद से इस्तीफे की वजह को स्वंतत्र देव सिंह की अधिक व्यस्तता बताया जा रहा है। लेकिन, कहा जा रहा है कि इस्तीफे के पीछे असल वजह मौर्य की तुलना में उनका कद कम हो जाना है और वरिष्ठता के आधार पर केपी मौर्य को विधान परिषद के नेता सदन की जिम्मेदारी दी गई है। केपी मौर्य को यह जिम्मेदारी दिए जाने के पीछे इसे बीजेपी की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है।

कुछ समय पहले ही सौंपी गई थी जिम्मेदारी

कुछ समय पहले ही स्वतंत्र देव सिंह को विधान परिषद में नेता सदन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सदन में सिंह ने पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की जगह यह जिम्मेदारी संभाली थी। स्वतंत्र देव सिंह योगी सरकार में जलशक्ति मंत्री हैं।