सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का मजाक उड़ाने वाले शिक्षक को कमलनाथ सरकार ने फिर से बहाल कर दिया है। बता दें कि इस शिक्षक को राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने के लिए निलंबित कर दिया गया था। शिक्षक को बहाल करते हुए प्रदेश के मुखिया कमलनाथ ने कहा कि जो लोग आलोचना करते हैं हमें उन्हें माफ कर देना चाहिए।
क्या बोले सीएम कमलनाथ: कमलनाथ ने शिक्षक को बहाल करते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब ये नहीं है कि हम लोगों को अपमानित करें या उनकी बेइज्जती करें। लोगो को दूसरों का अपनी सीमा में रहना चाहिए और दूसरों के सम्मान का ध्यान रखना चाहिए।
कौन है शिक्षक: बता दें कि जिस शिक्षक ने राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी दी थी उसका नाम बालेश्वर पाटीदार है। बालेश्वर रतलाम के तलोत गांव में प्राइमरी स्कूल के शिक्षक हैं।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले: गौरतलब है कि ये पहला मामला नहीं है जब किसी ने सोशल मीडिया पर किसी नेता या सेलिब्रिटी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें हाल ही में तमिलनाडु का एक मामला भी शामिल है जिसमें एक एडीएमके के कार्यकर्ता ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था। वहीं मध्य प्रदेश में हाल ही में एक सरकारी कर्मचारी मुकेश तिवारी ने कमलनाथ को डाकू कहा था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
राहुल को मिलता है आत्मविश्वास: शिक्षक को बहाल करने के बाद कमलनाथ ने राहुल गांधी का भी उदाहरण देते हुए कहा कि राहुल गांधी को अगर कोई गलत कहता है तो इससे भी उन्हें आत्मविश्वास मिलता है। गौरतलब है कि 2018 में राहुल ने संसद में पीएम मोदी को गले लगाया था और कहा था कि आप मुझे गाली दे सकते हैं, पप्पू कह सकते हैं लेकिन मेरे अंदर आपके लिए नफरत नहीं आ सकती है।