अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की ओर से गुजरात में अपने भाषण की शुरुआत ‘भाइयों और बहनों’ के चलन के बजाय ‘बहनों और भाइयों’ से करने की तारीफ की तो प्रियंका ने कहा कि उन्हें लगा कि इस बात पर किसी ने ध्यान ही नहीं दिया।
सुष्मिता ने शेयर किया स्पीच का एक अंश: प्रियंका गांधी के भाषण के एक अंश का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए सुष्मिता देव ने कहा- प्रियंका गांधी जी ने गुजरात में जो भाषण दिया वह कई कारणों से महत्वपूर्ण है। मुझे यह बहुत अच्छा लगा कि उन्होंने परिपाटी को बदलते हुए पुरुषों से पहले महिलाओं का उल्लेख किया।’
सुष्मिता पर प्रियंका ने दिया जवाब: सुष्मिता के ट्वीट के जवाब में प्रियंका ने कहा- मैंने सोचा था कि इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। बता दें कि महासचिव बनने के बाद प्रियंका ने गत 12 मार्च को अहमदाबाद में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में हिस्सा लिया था और इसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित किया था।
आपका वोट एक हथियार: अपने संबोधन के साथ ही प्रियंका ने गुजरात में कहा था- आपका वोट एक हथियार है। ये ऐसा हथियार है जिससे किसी को चोट नहीं पहुंचानी है। आप जागरुक बनें, इससे बड़ी कोई देशभक्ति नहीं
देश की फितरत क्या है: पीएम मोदी और भाजपा सरकार पर प्रियंका गांधी ने बिना नाम लिए हुए तीखा हमला किया था और कहा था- जो अपनी फितरत की बात करते हैं उन्हें आप बताईए कि देश की फितरत क्या है। हमारी संस्थाएं नष्ट की जा रही हैं, जहां भी देखिये नफरत फैलायी जा रही है। मैं आपसे आग्रह करना चाहती हूं कि इस बार सोच समझकर निर्णय लें।
राहुल ने भी किया था मोदी सरकार पर वार: प्रियंका के बाद राहुल ने भी भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा था- मोदी जी अमीर लोगों का कर्जा माफ करते हैं, लेकिन किसानों का एक भी पैसा नहीं। नरेन्द्र मोदी जी सच्चे मुद्दों की बात नहीं करना चाहते। वो आपसे ये नहीं बताना चाहते कि पिछले 5 सालों में उन्होंने रोजगार के लिये कुछ नहीं किया। नरेन्द्र मोदी देश ने वायुसेना की जेब से 30,000 करोड़ रुपया चोरी करके अनिल अंबानी को दिया। मैं नरेन्द्र मोदी से सवाल पूछना चाहता हूं कि इस मसूद अजहर को हिंदुस्तान की जेल से कांधार किसने भेजा? ब्रिटेन की सरकार ने नीरव मोदी के बारे में मोदी सरकार से जानकारी मांगी, लेकिन सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया।