बिहार में नीतीश कुमार के महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद बीजेपी ने आरजेडी और जेडीयू दोनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं, आरजेडी इसे सत्ता से बाहर होने की बौखलाहट बता रही है। वहीं, दूसरी ओर नीतीश के करीबी ललन सिंह इन दिनों सुशील मोदी के निशाने पर हैं।
दरअसल, लल्लन सिंह ने हाल ही में बयान दिया था बीजेपी बदल गयी है। जिसके बाद बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जदयू अध्यक्ष ललन सिंह और राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने ही कभी अदालत और सीबीआई को वे दस्तावेज उपलब्ध कराये थे, जिससे चारा घोटाला के सभी पांच मामलों में लालू प्रसाद को सजा हुई। आज ये दोनों अगर सीबीआई को कोस रहे हैं और लालू प्रसाद के कसीदे पढ़ रहे हैं, तो लोकलाज छोड़ कर कौन बदल गया?
सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा, “अगर हिम्मत हो तो ललन सिंह घोषणा करें कि लालू प्रसाद निर्दोष हैं और उनके विरुद्ध दिये गए सारे कागजात फर्जी हैं। जो खुद तीन माह में बदल गए, उन्हें दूसरों पर तंज कसने का क्या हक है?”
ललन सिंह ने कागजात उपलब्ध कराए: अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, “जिस आईआरसीटीसी घोटाले में तेजस्वी प्रसाद यादव पर चार्जशीट दाखिल है, उसके कागजात भी जांच एजेंसियों को ललन सिंह ने उपलब्ध कराये। नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामले में भी ललन सिंह ने जांच एजेंसियों का सहयोग किया, लेकिन अब उन्हें सीबीआई बुरी लग रही है।”
ललन सिंह ने साधा प्रधानमंत्री पर निशाना: वहीं, दूसरी ओर ललन सिंह ने पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें पीएम मोदी मनमोहन सिंह सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर नाराजगी जता रहे हैं। इसके साथ ही ललन सिंह ने ट्विटर पर लिखा, “चांद न बदला, सूरज न बदला, न बदला आसमान, कितना बदल गया इंसान। देख रहा है सारा हिंदुस्तान।” इसके साथ ही उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में सुशील मोदी के एक ट्वीट को शेयर कर लिखा, “सुशील जी, जनता दल (यूनाइटेड) की चिंता छोड़कर अपने पुनरस्थापन और अपनी पार्टी के भविष्य की चिंता करें। सीबीआई और ईडी के बल पर कितनी सीट पाएंगे?”