Bihar Politics: बिहार में सीबीआई ने आरजेडी के 5 नेताओं पर रेड मारी है, जिस पर पार्टी का कहना है कि यह संयोग नहीं प्रयोग है क्योंकि बिहार विधानसभा में बहुमत परीक्षण है। इस पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने तंज कसा कि जेल जाना और मुकदमे लड़ना तो लालू परिवार की फितरत है।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों पर रेड हो रही है ये पहली बार नहीं हुआ। 2 महीने पहले ही नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में भोला यादव गिरफ्तार किए गए थे।
सुशील मोदी ने कहा, “लालू यादव परिवार तो रेड का अभ्यस्त है। पिछले 15 साल में 50 बार उनके घर पर रेड हुई होगी। जेल जाना और जेल से आना, मुकदमा लड़ना ये उनकी फितरत है इसमें उनको दिक्कत नहीं है इसलिए उनके नेता ने कहा कि हम तो जगह देने के लिए तैयार हैं कि सीबीआई मेरे घर में ऑफिस खोल ले।”
उन्होंने कहा कि इन लोगों को डर भय नहीं है क्योंकि इनको लगता है कि जाति के नाम पर वोट ले लेंगे और भ्रष्टाचार में लिप्त भी रहेंगे तो कौन क्या बिगाड़ लेगा।
सुशील कुमार मोदी ने कहा, “इस रेड का बहुमत परीक्षण से क्या संबंध और किसी एमएलए के यहां तो रेड हुई नहीं, जिन्हें वोट का अधिकार है। रेड राज्यसभा सदस्य, एमएलसी और पूर्व एमएलसी के यहां हो रही है। रेड क्यों हो रही है इसका जवाब तो सीबीआई दे सकती है मुझे जानकारी नहीं है।”
उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के प्रचंड बहुमत पर तो किसी को संदेह नहीं था। हमने तो कभी मांग भी नहीं कि थी कि वोट ऑफ कोंफिडेंस सिद्ध करो। 164 से ज्यादा विधायकों का समर्थन उनको प्राप्त है तो आशंका तो कभी थी ही नहीं।
इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह का जिक्र करते हुए तंज कल रहे हैं। अंशुल यादव नाम के एक ट्विटर यूजर ने कहा, “2022 में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने जिन दो व्यक्तियों के चेहरे और मानवता के लिए खतरा बताया था। जिन्हें सभ्य समाज में खुला छोड़ने को हानिकारक माना गया था, आज वही दो चेहरे भारत पर शासन कर रहे हैं। सोचिए भारत की वर्मान हालत कितनी बुरी होगी।”