उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में सोमवार (10 अक्टूबर) को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल भीड़ पर हमला करने के आरोप में 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच एक पुलिस अफसर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहा है कि दुर्गा माता की धार्मिक यात्रा में जिसने दुस्साहस किया है उसे मिट्टी में मिला दूंगा।
बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें एक पुलिसकर्मी बुधवार को हुई घटना के बाद जनता को संबोधित करता नजर आ रहा है। अपने संबोधन में पुलिसकर्मी को यह कहते हुए सुना जाता है, “दुर्गा माता की इस धार्मिक यात्रा मैं जिस किसी ने भी दहशत फैलाई है, मैं आप से वादा करता हूं उनको मिट्टी मैं मिला दूंगा। जिसने भी ऐसा किया है, मैं तुमसे वादा कर रहा हूं कि उन्हें सजा दी जाएगी। उनके घरों को बुलडोजर से गिरा दिया जाएगा।”
दो पुलिसकर्मियों सहित सात लोग घायल: पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना उस समय हुई जब कुछ लोगों ने जुलूस के दौरान बहुत तेज आवाज में संगीत बजने पर आपत्ति जताई थी। आरोप है कि बलदिराई इलाके में समूह ने मौके पर पहुंचे कुछ पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया। जिसके बाद आनन-फानन में अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। एक अधिकारी ने कहा कि दो पुलिसकर्मियों सहित सात लोग घायल हो गए और कई वाहन और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार शाम को जब जुलूस इब्राहिमपुर इलाके में एक मस्जिद के पास पहुंचा, तो लोगों के एक समूह ने तेज संगीत बजाने पर आपत्ति जताई। पुलिस ने कहा कि इस दौरान हाथापाई भी हुई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और जुलूस में शामिल लोगों पर लाठियों से हमला कर दिया। पुलिस टीम पहुंची तो हमलावरों ने उन पर भी पथराव कर दिया। उन्होंने सड़क किनारे खड़े वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और घरों और दुकानों पर पथराव भी किया। उन घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
अमरेंद्र बहादुर ने कहा कि इस मामले में चार FIR दर्ज की गई हैं। आईपीसी की विभिन्न धाराओं 147, 307, 295-A, 505, और 353 पर मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद इब्राहिमपुर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।