Sukesh Chandrashekhar Letter: मंडोली जेल में बंद ‘महाठग’ सुकेश चंद्रशेखर ने नएक बार फिर चिट्ठी लिखी है। अपने वकील के जरिए भिजवाए लेटर में सुकेश ने पुराने आरोप तो दोहराए ही, नए आरोप भी लगाए हैं। सुकेश ने कहा है कि किसी ने उसे पत्र लिखने के लिए नहीं कहा। ये पत्र उसने अपनी मर्जी से लिखे थे और बताई गई सभी घटनाएं और दावे सत्य हैं। सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने आगे कहा कि इन चिट्ठियों के लिखे जाने के बाद एमसीडी चुनावों पर काफी असर पड़ा। AAP जैन विधानसभा सीट से सभी वार्ड हार गई और मनीष सिसोदिया की विधानसभा सीट से आप 4 में से 3 वार्ड हार गई।
CM Kejriwal पर लूट गैंग चलाने का आरोप
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन को संबोधित चिट्ठी में कई दावे किए गए हैं। सुकेश ने लिखा कि किसी ने उसे चिट्ठियां लिखने को नहीं कहा। हालिया चुनाव नतीजों का जिक्र करते हुए सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल को रियलिटी चेक कराने की बात कही। सुकेश ने लिखा है कि मैंने आपके साथ बेहद करीब से काम किया है इसलिए मैं जानता हूं आप कैसे ऑपरेट करते हैं। केजरीवाल पर लूट गैंग चलाने का आरोप लगाते हुए सुकेश ने लिखा कि वह सत्येंद्र जैन को इसलिए नहीं हटा रहे हैं क्योंकि वह सारा भांडाफोड़ देंगे।
अपनी नयी चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर ने फिर दोहराया है कि आप के इशारे पर उन्हें जेल के अंदर धमकाया जा रहा है। सुकेश ने सीएम केजरीवाल का नाम लेकर लिखा है कि मेरी पहचान के बारे में बात करने से पहले अपनी और अपने BFF गैंग की औकात देख लेना। मैंने कहा था कि पर्सनल चीजों के बारे में मुझसे मत बुलवाओ, लेकिन अब आप मुझे बार-बार ऐसा करने पर मजबूर कर रहे हैं।
Sukesh Chandrashekhar के आरोपों की जांच के लिए LG ने बनाई थी कमेटी
चिट्ठी के आखिर में सुकेश ने धमकी दी है कि वह सबका भांडा फोड़ देंगे। महाठग ने कहा है कि उसे धमकियां और ऑफर्स देना बंद करें, उसके पास सारे सबूत मौजूद हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ महाठग सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों की जांच के लिए उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के गृह विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय कमिटी बनाई थी। हाल ही में कमेटी ने अपनी रिपोर्ट एलजी को सबमिट की।
रिपोर्ट में कमेटी ने बताया है कि उसने दो बार सुकेश चंद्रशेखर के बयान दर्ज किए और दोनों बार वह अपने आरोपों पर कायम रहा। उसने यह भी कहा कि अपने आरोपों की पुष्टि से जुड़े सबूत वह CBI और ED को भी दे चुका है।
