Om Prakash Rajbhar: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के नेता ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का समर्थन किया था और यात्रा में शामिल होने की बात कही थी, लेकिन बाद में वे पलट गये।
बोले- कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने फोन करके यात्रा में आमंत्रित किया था
बलिया (Ballia) में बुधवार को उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यात्रा कोई भी वह जनता से जुड़ने के लिए निकाली जाती है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जी काफी समय से मेहनत कर रहे हैं। उनको लोगों का स्नेह, प्यार और समर्थन मिल रहा है। उनकी यात्रा सफल है। उत्तर प्रदेश में भी विपक्ष ने राहुल गांधी को भरपूर समर्थन दिया है। उन्होंने बताया, “कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने उनसे फोन करके यात्रा में शामिल होने के लिए कहा था, लेकिन हमारी पार्टी ने तय किया कि यात्रा का समर्थन करेंगे, लेकिन शामिल नहीं होंगे।
यूपी में भाजपा को बताया मजबूत ताकत, कहा मोदी को हराना मुश्किल
सुभासपा (SBSP) नेता ओम प्रकाश ने भाजपा से गठबंधन के सवाल पर कहा कि राजनीति में कोई स्थाई दोस्त व दुश्मन नहीं होता है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा बहुत मजबूत है। नरेंद्र मोदी को पटखनी देने की ताकत किसी दल में नहीं है। कहा कौन किस दल के साथ जाएगा, यह अनुमान लगाना मुश्किल है। वे बोले, “किसी ने भी उत्तर प्रदेश में सपा व बसपा, बिहार में नीतीश कुमार व लालू प्रसाद यादव तथा कश्मीर में भाजपा व पीडी के मध्य गठबंधन की कल्पना नहीं की थी।”
उन्होंने कहा, “कांग्रेस देश में लंबे समय से सत्ता में रही है। कांग्रेस ने सत्ता संभालते समय प्रेम क्यों नहीं बढ़ाया। जो लोग पहले कांग्रेस को वोट देते थे, आज वहीं भाजपा में हैं। राजनीति में मैं झूठ नहीं बोलता हूं।”
उन्होंने नसीहत दी, “उत्तर प्रदेश में गठबंधन न करने के कारण ही कांग्रेस विधानसभा के पिछले चुनाव में एक सीट पर सिमट गई। यह गठबंधन का युग है। भाजपा की सरकार गठबंधन की देन है। गठबंधन के कारण ही सपा उत्तर प्रदेश में 47 सीट से 125 सीट पर पहुंच गई है।”