उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को आज चार साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने है ऐसे में इस मौके पर यूपी सरकार अपनी उपलब्धियों गिनाएगी। इसके अलावा चार साल पूरे होने पर योगी ने कई अखबारों में लेख भी लिखा है।

चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक शॉर्ट फिल्म के जरिए योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाई गईं। उपलब्धियां गिनते हुए कहा “हमने चार साल में प्रति व्यक्ति आय दोगुनी की है। पिछली सरकारों में केंद्र की किसी भी योजना में यूपी का स्थान नहीं होता था। ईमानदारी से योजनाएं लागू नहीं की गईं थी। अगर केंद्र सरकार की योजनाओं को पुरानी सरकार लागू करती तो बड़ा परिवर्तन हो सकता था। हमारी सरकार ने इन्हें मिशन मोड में लागू किया, प्रधानमंत्री आवास योजना के मोर्चे पर यूपी नंबर वन है।

योगी ने कहा “हर एक फील्ड में यूपी ने व्यापक परिवर्तन किए है। इस बार स्वच्छ भारत मिशन में यूपी का प्रथम स्थान रहा, जो 2017 से पहले कहीं नहीं था।” योगी ने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम शुरू किया गया, इसकी काफी लंबे समय से मांग हो रही थी। जिसके बाद यूपी में अपराध की घटनाओं में कमी आई है। हमारी अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है।

योगी ने कहा “हर पर्व और त्योहार चार वर्षों में शांति से मनाए गए है। इस दौरान एक भी दंगा नहीं हुआ है। माफियाओं और शांति भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करके मानक बनाया।” योगी ने दावा किया कि यूपी को लेकर अब धारणा बदल गई है। पहले कोई निवेशक यहां नहीं आना चाहता था अब दुनिया के हर जगह से निवेशक यूपी आना चाहता है।

योगी ने कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य की श्रेणी से हटकर सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है।” यूपी सीएम ने कहा कि आज ईज़ ऑफ डूइंग की लिस्ट में भी यूपी नंबर दो है, हमने काफी लंबी छलांग लगाई है।

उन्होने कहा “इन हकार सालों में किसानों के लिए कई योजनाएं लागू की गईं। फिर चाहे सिंचित भूमि को बढ़ाना हो या मंडी स्थलों के काम को पूरा करना हो। हमारी सरकार ने किसानों के लिए लगातार काम किए हैं, किसानों को डेढ़ गुना तक एमएसपी दी गई है।”

योगी आदित्यनाथ बोले कि 2017 में हमारी सरकार आई, उससे पहले कुछ गांव ऐसे थे जहां प्रदेश सरकार की कोई योजना का लाभ नहीं मिला था, यहां तक कि न तो वहां बिजली थी न ही ग्रामीणों को वोटिंग का अधिकार था। बीजेपी सरकार ने उन्हें योजनाओं का लाभ दिया और हर अधिकारी दिए।

कार्यकाल के चार साल पूरे होने पर योगी आदित्यनाथ ने कई अखबारों में लेख भी लिखा है, जिसमें उन्होंने सरकार के काम का जिक्र किया। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल के मैनेजमेंट, राम मंदिर के निर्माण, एक्सप्रेस-वे के जाल को अपनी उपलब्धि बताया है।

विपक्ष का हमला –

विपक्ष ने यूपी सरकार के इन दावों पर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव प्र‍ियंका गांधी वाड्रा ने क‍िसानों के मुद्दों, महिलाओं के खि‍लाफ अपराध, बेरोजगारी, दल‍ित और न‍िषाद समुदाय के लोगों के खि‍लाफ अत्‍याचार को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। प्र‍ियंका गांधी ने ट्वीट में कर लिखा, ‘उप्र सरकार को अपने प्रचार में ये डिस्क्लेमर डलवाना चाहिए ‘इस प्रचार के सभी पात्र एवं घटनाएं काल्पनिक हैं, इनका वास्तविक जीवन से कोई संबंध नहीं है।’

वहीं सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की अंधेर नगरी के चार साल चौपट राजा की तरह रहे हैं। सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है और जनता का हर वर्ग बुरी तरह त्रस्त रहा है। चार साल जैसा अंधेर कभी किसी ने न देखा न सुना होगा। अखिलेश ने कहा कि नौजवान को वोट के बदले लाठियां दी हैं। सरकारी विज्ञापनों और होर्डिंगों में ही रोजगार मिला है। आंकड़ों में प्रदेश में बेकारी दर 2018 में 5.92 प्रतिशत थी जो 2019 में 9.9 प्रतिशत हो गई। भाजपा सरकार समझती हैं कि वह अपने कुप्रचार से जनता को धोखा दे सकती है।