कोरोना वायरस के नए वेरिएंट एक्सई की दस्तक ने एक बार फिर से परेशानी बढ़ा दी है। देश में नए मामलों की संख्या में फिर से वृद्धि शुरू हो गई है। इस बीच राजधानी दिल्ली के एक स्कूल में एक टीचर और छात्र में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद बाकी छात्रों को छुट्टी पर भेज दिया गया है। केजरीवाल सरकार ने लोगों को आश्वासन दिया है कि स्थिति पर करीब से नजर रखी जा रही है।

बता दें कि दिल्ली में बुधवार (13 अप्रैल) को एक दिन पहले के मुकाबले 50 फीसद ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे। यहां कल 299 केस सामने आए थे, जबकि इससे एक दिन पहले 202 केस दर्ज किए गए थे। इसके साथ ही राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 18,66,881 हो गई है। विधायक और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की एक वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा, “एक बच्चे और एक शिक्षक के कोरोना संक्रमण के लिए पॉजिटिव टेस्ट की खबर है। कक्षा के अन्य छात्रों को घर भेज दिया गया है। हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।”

नोएडा के स्कूल में भी सामने आ चुके हैं 23 मामले
इससे पहले, नोएडा के चार स्कूलों के 23 छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। गौतमबुद्धनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के एक निजी स्कूल को एहतियात के तौर पर तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया था, क्योंकि स्कूल के दो छात्रों का पिछले सप्ताह कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। कोरोना वायरस के कारण करीब दो साल से स्कूल बंद हैं और बच्चे ऑफलाइन मोड में ही पढ़ाई कर रहे थे। स्थिति थोड़ी नियंत्रण में आने के बाद कुछ समय पहले ही स्कूल खोले गए थे, लेकिन अब संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद फिर से चिंताएं बढ़ गई हैं। कोविड के कारण लंबे समय से स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई पर काफी प्रभाव पड़ रहा है।

जरूरत पड़ी तो लाएंगे एसओपी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है और अगर जरूरत पड़ी तो स्कूलों में कोविड के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लाएगी।

देशभर में सामने आए एक हजार से ज्यादा मामले
देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। हालांकि कल के मुकाबले गुरुवार को कम केस दर्ज किए गए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज 1007 मामले दर्ज किए गए हैं और इससे एक दिन पहले 1088 केस सामने आए थे।