Board Exams Results के बीच कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। अलग-अलग राज्यों में बोर्ड की परीक्षाओं के नतीजों का दौर चल रहा है। इसके साथ ही हर साल की तरह बच्चों की उत्तर पुस्तिकाओं में अजीबोगरीब तरह की बातें सामने आ रही हैं। लेकिन ऐसी ही कुछ तस्वीरें वॉट्सऐप पर वायरल हो रही हैं। अक्सर बच्चे कॉपी में पैसे रखकर या कुछ न कुछ तरीके अपनाकर जांचकर्ता से पास करने की प्रार्थना करते पाए जाते हैं। लेकिन इस बार जो बात सामने आई है उसे पढ़कर आप चौंक जाएंगे। एक कॉपी में परीक्षा देने वाले बच्चे ने लिखा है पास न करने पर पूरे खानदान के मरने और भूत बनकर डराने की बात कही है।
क्या लिखा है बच्चे नेः बच्चे ने कॉपी में लिखा है, ‘सर जी और मैडम जी, जितना जानते थे उतना ही बनाए। अब नहीं जानते हैं। हमको पास कर दीजिएगा। अगर हम पास नहीं हुए तो हमरा पूरा खानदान मर जाएगा और फिर भूत बनकर आप लोगों को डराएंगे। अगर हमको पास नहीं करिएगा तो आपको डेंगू हो जाएगा।’
बिहार बोर्ड का हो सकता है बच्चाः यह कॉपी कहां के बच्चे की है यह तो साफ नहीं है लेकिन कॉपी पर बीएसईबी लिखा दिख रहा है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बिहार बोर्ड के बच्चे की कॉपी हो सकती है। हाल ही में बिहार बोर्ड का रिजल्ट भी आया है।

फोटो सोर्स- @PurohitVishwas
शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवालः बच्चों की बातें पढ़कर हंसी जरूर आ रही होगी लेकिन यह मामला उतना ही गंभीर और चिंताजनक भी है। इससे देश में बच्चों की शिक्षा का स्तर कितना खस्ताहाल है यह बात भी साफ होती है। सरकारों के तमाम दावों की पोल खोलते ये बच्चे शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल भी खड़े करते हैं।

