Row Over Delhi Schools: आबकारी नीति मामले को लेकर भाजपा और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के बीच पहले ही जुबानी जंग देखने को मिल रही है। इस मामले में सीबीआई की छापेमारी के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल भाजपा पर उनकी सरकार गिराने की साजिश रचने और आप विधायकों को खरीदने की कोशिश का आरोप लगा चुके हैं। इस बीच, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिल्ली के स्कूलों के मामले को लेकर आप नेता सौरभ भारद्वाज और भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया के बीच तीखी बहस हो रही है।

गौरव भाटिया सौरभ भारद्वाज को चुनौती देकर दिल्ली के स्कूलों का रियलिटी चेक करने पहुंचे थे, इस दौरान आप नेता भी मौके पर पहुंच गए और दोनों नेताओं के बीच जमकर बहस हुई। दोनों नेताओं ने अपने-अपने दावे के साथ वीडियो ट्वीट किया है।

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “बार-बार रुकने का आग्रह करने पर भी गौरव भाटिया स्कूल के अंदर नहीं गए और भाग गए। उनको कहा कि अभी तो 498 स्कूल और देखने हैं चलिए, मगर वे नहीं माने और भाग गए।”

भाजपा नेता ने भी शेयर किया वीडियो

इसी तरह, भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने वीडियो ट्वीट किया और लिखा, “जैसा वादा किया था 11 बजे आप के प्रवक्ता से 500 नए स्कूल की सूची लेने कौटिल्य विद्यालय पहुंचा। लेकिन बार-बार सूची मांगने पर भी प्रवक्ता ने सूची नहीं दी। पुराने बने स्कूल को अपना बताया फिर झूठ पकड़ा गया। कट्टर बईमान अरविंद केजरीवाल का शिक्षा मॉडल खुद ही देख लीजिए।”

एक और वीडियो शेयर करते हुए भाजपा नेता ने दावा किया, “यह दूसरा स्कूल था जहां आप के प्रवक्ता ले कर गए। वादा 500 स्कूल बनाने का था। पहला पुराना स्कूल आप सरकार द्वारा नहीं बनवाया गया है। दूसरा स्कूल आप प्रवक्ता खुद मान रहे हैं अभी बन रहा है 500 की सूची बार-बार मांगने पर भी नहीं दी।”

भाजपा का आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में 500 स्कूल बनाने का वादा किया था लेकिन एक भी स्कूल नहीं बनाए। भाजपा का कहना है कि नए स्कूल बनाने की जगह दिल्ली सरकार ने पुराने स्कूलों में नए कमरे बनवाए और नए स्कूल बनाने का दावा किया जा रहा है।