Rajasthan Kanhaiya Lal Murder: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में टेलर कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की हत्या के मामले में गुरुवार को जांच एजेंसी NIA ने चार्जशीट दाखिल की। इसमें 11 लोगों के नाम है, जिसमें दो पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल हैं। गौरतलब है कि कन्हैया लाल की हत्या उनकी दर्जी की दुकान पर ही 28 जून 2022 को दो लोगों द्वारा की गई थी।

कन्हैया लाल के बेटे ने क्या कहा:

वहीं NIA की चार्जशीट (NIA Chargesheet) को लेकर कन्हैया लाल के बेटे यश तेली (Yash Teli) ने कहा कि इस मामले को फास्ट ट्रैक में चलाने की बात की गई थी लेकिन 6 महीने बीतने के बाद भी यही नहीं हो पाया। दरअसल यश से पूछा गया कि एनआईए (NIA) ने हत्याकांड में चार्जशीट दायर की है तो इसपर आपको क्या कहना है?

यश ने कहा, “इस केस को 3-4 महीने के अंदर फास्ट ट्रैक में चार्जशीट पेश करने की बात कही गई थी, लेकिन 6 महीने गुजर गए हैं।” यश ने कहा कि जब 6 महीने में चार्जशीट दाखिल होगी तो सजा दिलाने तो और समय लगेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह से नहीं करना चाहिए, जल्दी सजा दिलवाकर एक मिसाल कायम करना चाहिए।

वहीं चार्जशीट में दो पाकिस्तानी नागरिकों के नाम होने पर यश तेली ने कहा, “इस मामले में पाकिस्तान के कराची से भी लिंक निकला है। जोकि हत्या को अंजाम देने वालों से कनेक्ट थे। यह आतंकवादी घटना थी और देश को नुकसान पहुंचाने की साजिश थी।”

NIA की चार्जशीट में क्या है:

कन्हैया लाल हत्याकांड में जांच एजेंसी ने जो चार्जशीट दायर की है, उसमें 11 व्यक्तियों के नाम है। इसमें उदयपुर का ही रहने वाला मोहम्मद रियाज अटारी, आसिफ हुसैन, मोहम्मद गौस, मोहसिन खान, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली , फरहाद मोहम्मद शेख, मोहम्मद जावेद, मुस्लिम खान और दो अन्य जिनकी पहचान सलमान और अबू इब्राहिम के रूप में हुई है।

बता दें कि सलमान और अबू कराची में हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि कन्हैया लाल की हत्या के बाद हमलावरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया था। वीडियो सामने आने के बाद देशभर में दहशत और आतंक का माहौल बन गया था।