Munawar Faruqui Show: बेंगलुरु पुलिस ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शुक्रवार (19 अगस्त 2022) को होने वाले कार्यक्रम को आखिरी वक्त में रद्द कर दिया है। प्रशासन ने उनके कार्यक्रम ‘डोंगरी टू नोव्हेयर’ के आयोजन की अनुमति देने से एक बार फिर इनकार कर दिया। पुलिस ने बताया कि कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है क्योंकि आयोजकों ने शहर में इसके आयोजन की अनुमति नहीं ली थी।

कार्यक्रम को शुक्रवार शाम आखिरी मौके पर रद्द किया गया। दरअसल, जय श्री राम सेना’ संगठन ने बेंगलुरु पुलिस आयुक्त सी एच प्रताप रेड्डी के पास फारूकी और आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। संगठन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि मुनव्वर फारूकी ने अपने कार्यक्रमों में भगवान राम और देवी सीता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कर हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है।

दूसरी बार रद्द हुआ शो: वहीं, दूसरी ओर मुनव्वर फारूकी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि उनका हैदराबाद शो शनिवार को तय समय पर होगा। गौरतलब है कि एक साल से भी कम समय में यह दूसरी बार है जब बेंगलुरु में फारूकी का शो रद्द किया गया है। नवंबर 2021 में भी पुलिस ने उनके शो को कैंसिल कर दिया था। रद्द किए गए दोनों शो का शीर्षक ‘डोंगरी टू नोव्हेयर’ ही था। जिसके बाद मुनव्वर ने पोस्ट किया था, “नफरत जीत गई, कलाकार हार गया। मैं अब अलविदा कर रहा हूं, अन्याय।”

हैदराबाद शो के बहिष्कार की घोषणा: वहीं, शनिवार को हैदराबाद में आयोजित होने वाले मुनव्वर फारूकी के शो से पहले भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने इसका बहिष्कार करने की घोषणा की है। सत्तारूढ़ टीआरएस पर कटाक्ष करते हुए बंदी संजय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, “तेलंगाना में जोकरों के झुंड द्वारा चलाए जा रहे टीआरएस सरकार का कॉमेडी सर्कस पर्याप्त नहीं है, जो वह अब मुनव्वर फारूकी को ला रहे हैं।”

मुनव्वर फारूकी के कार्यक्रम को लेकर हिंदुओं को दिए जा रहे संदेश पर सवाल उठाते हुए संजय कुमार ने कहा, “मुनव्वर, कॉमेडी के नाम पर देवी सीता मां और भगवान राम का मजाक उड़ाते हैं। मैं तो कहता हूं कि उन सभी शो का बहिष्कार करो जिसमें हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया जाता है।”