UP News: भाजपा के पूर्व सांसद और राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरे विनय कटियार के मुस्लिमों के अयोध्या छोड़ने और धन्नीपुर मस्जिद को लेकर दिए विवादित बयान पर मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। एसटी हसन ने कटियार को ‘देशद्रोही’ करार देते हुए कहा कि ऐसे भड़काऊ बयानों से देश में सिविल वॉर की साजिश रची जा रही है। यह बयानबाजी बीजेपी के ‘मंदिर-मस्जिद एजेंडा’ का हिस्सा बताते हुए हसन ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया, जो दोनों पक्षों के बीच इंसाफ सुनिश्चित करता है।

सपा नेता एसटी हसन ने कटियार के बयान को ‘भड़काऊ’ बताते हुए कहा कि ये वही साहब हैं जिन्होंने हिंदुस्तान में हिंदू-मुस्लिम दंगे भड़काने की कोशिश की। राम मंदिर आंदोलन में ऐसे बयान दिए जिनसे हिंदू भाइयों को भी तकलीफ हुई। अब बीजेपी में हाशिए पर हैं, इसलिए भड़काऊ बयानों से नवाजिश की उम्मीद कर रहे हैं। हसन ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जोर देते हुए कहा कि कोर्ट ने माना कि मंदिर के अवशेष नहीं मिले, 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में क्राइम हुआ। आस्था के कारण विवाद सुलझाया, लेकिन कटियार के आंदोलन की बुनियाद ही गलत थी।

हसन ने चेतावनी दी कि मुसलमान कहां जाएंगे? कल को ये कहेंगे हिंदुस्तान में मुसलमानों का क्या काम? हो सकता है इनका रिमोट बाहरी ताकतों या दुश्मनों के हाथ में हो, जो प्यार-मोहब्बत खत्म कर देश को सिविल वॉर के मुहाने पर खड़ा करना चाहते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कानून बने, जो लोगों को बांटकर देशद्रोह करते हैं। उन्होंने बीजेपी को ‘हिंदू-मुस्लिम एजेंडा’ चलाने वाला बताया, जो देश को कमजोर कर रहा है।

विनय कटियार ने क्या कहा था?

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विनय कटियार ने बुधवार को कहा था कि मुसलमानों को जल्द से जल्द अयोध्या जिला छोड़ देना चाहिए। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि इस मंदिर नगरी में किसी भी मस्जिद के निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएगी।

राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे कटियार ने यह विवादित टिप्पणी एक प्रेस वार्ता के दौरान तब की जब उनसे पूछा गया कि स्थानीय प्रशासन ने अनापत्ति प्रमाण पत्रों (एनओसी) के अभाव में धन्नीपुर मस्जिद की योजना को खारिज कर दिया है। कटियार ने कहा, “अयोध्या में बाबरी मस्जिद के बदले कोई मस्जिद या किसी अन्य मस्जिद के निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएगी।”

यह भी पढ़ें- रामलीला रुकवाने वाले को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई कड़ी फटकार, पूछा- अब तक कहां थे? हाई कोर्ट के फैसले पर भी लगाई रोक

उन्होंने कहा, “अयोध्या में रहने वाले मुसलमानों को यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है। हम उन्हें किसी भी कीमत पर अयोध्या से बाहर निकालेंगे और उसके बाद पूरे उत्साह से दिवाली मनाएंगे।” कटियार ने कहा कि मुसलमानों का अयोध्या से “कोई लेना-देना नहीं है” और उन्हें जिला खाली करके “(सरयू) नदी के पार चले जाना चाहिए।”

कटियार की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “कटियार का दिमाग़ कमज़ोर हो गया है। यह देश किसी एक धर्म के अनुयायियों का नहीं है। यह यहां रहने वाले सभी धर्मों के लोगों का है। उन्हें अपनी बातों पर ध्यान देना चाहिए।”

यह भी पढ़ें- अखिलेश के सवाल पर छलका आजम खान का दर्द