Karnataka: कर्नाटक के बेलगावी जिलाध्यक्ष श्रीराम सेना के नेता रविकुमार कोकिताकेरा (Ravikumar Kokitkar) पर जानलेवा हमला हुआ है। हमले को लेकर पुलिस ने कहा कि रविकुमार कोकिताकेरा पर हिंदलगा (karnataka Hindalga) गांव में अज्ञात हमलावरों ने गोलियां बरसाईं। जिसमें वो और उनका ड्राइवर घायल हो गए। श्रीराम सेना (Shriram Sena) संगठन के प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने इस हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि श्रीराम सेना के कार्यकर्ता हिंदुत्व के लिए खड़े हैं और ऐसे हमलों से डरेंगे नहीं।
Karnataka- बाइक सवार तीन हमलावरों ने चलाई गोली:
बेलगावी के पुलिस आयुक्त एम. बी. बोरलिंगैया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस वारदात में पुलिस ने अभिजीत भातखंडे, राहुल कोडचवाड़ और ज्योतिबा मुतागेकर को हिरासत में लिया है। तीनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। बोरलिंगैया ने बताया कि मौके से पुलिस को एक पिस्तौल बरामद हुआ है। जिसका इस्तेमाल आरोपियों ने घटना में किया गया था।
पुलिस आयुक्त ने जानकारी दी कि पकड़े गए आरोपी अभिजीत ने एक गोली चलायी थी। जिस पिस्तौल से गोली चलाई गई, उसका लाइसेंस नहीं था। आयुक्त ने कहा कि शुरुआती जांच के मुताबिक आरोपी और पीड़ित दोनों के बीच अचल संपत्ति का मामला चल रहा था। वहीं 2020 में अभिजीत ने शहापुर पुलिस थाने में एक केस भी दर्ज करवाया था, जिसमें उसने कोकिताकेरा पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।
हमले को लेकर स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी कि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि हमलावर उनका पीछा कर रहे थे या फिर हमले की जगह ही उनका इंतजार कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि गोली रविकुमार की ठुड्डी पर लगी है।
पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार शाम साढ़े सात बजे के आसपास हुई जब रविकुमार अपने ड्राइवर मनोज देसुरकर और दो अन्य के साथ अपनी कार में बेलगावी शहर से हिंदलगा जा रहे थे। पुलिस ने कहा कि घायल हुए श्रीराम सेना के नेता व उनके ड्राइवर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दोनों खतरे से बाहर हैं।