Marathi Hindi Row: मराठी ना बोलने पर गुंडागर्दी की एक और घटना मुंबई से सामने आई है। मुंबई की लोकल ट्रेन में एक महिला के साथ सिर्फ इसलिए बदतमीजी की गई क्योंकि उसे मराठी नहीं आती थी। महिला से एक दूसरी महिला ने कहा कि या तो वह मराठी में बात करे वरना यहां से बाहर निकल जाए। यह घटना शुक्रवार को सेंट्रल लाइन ट्रेन के लेडीज कोच में हुई।

महाराष्ट्र और मुंबई में मराठी बनाम हिंदी विवाद की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसके अलावा राज्य की फडणवीस सरकार पर हिंदी थोपने का आरोप लगाने को लेकर भी अच्छा-खासा विवाद हो चुका है।

‘भोजपुरी बोलूंगा…’, कहने वाले ऑटो ड्राइवर को शिवसेना (UBT)-MNS के कार्यकर्ताओं ने पीटा

ताजा मामले में हुआ यह था कि बहस सिर्फ सीट को लेकर शुरू हुई थी और यह भाषा की लड़ाई में बदल गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें 6-7 महिलाएं सीट को लेकर बहस करती हुई दिख रही हैं। इस दौरान एक महिला दूसरी से कहती है, ‘अगर तुम मुंबई में रहना चाहती हो तो मराठी में बात करो वरना यहां से बाहर चले जाओ।’

इसके बाद कुछ और महिलाएं भी विवाद में कूद गईं और अच्छा-खासा झगड़ा शुरू हो गया। रेलवे विभाग ने पुष्टि की है कि यह घटना लोकल में हुई हालांकि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

दुकानदार और ऑटो ड्राइवर की हुई थी पिटाई

इस तरह की घटनाएं एक के बाद एक लगातार हो रही हैं। कुछ दिन पहले मीरा-भायंदर में MNS के कार्यकर्ताओं के द्वारा मराठी न बोलने पर दुकानदार को पीटने का वीडियो खूब वायरल हुआ था। इसके बाद एक ऑटो ड्राइवर की पिटाई कर दी गई। ऑटो ड्राइवर ने मराठी में बात करने से इनकार करते हुए कहा था, ‘मैं हिंदी बोलूंगा, मैं भोजपुरी बोलूंगा। मुझे मराठी नहीं आती है।’

इस मामले में नेताओं की बयानबाजी की वजह से भी विवाद बढ़ता जा रहा है।

उद्धव-राज मिलकर चुनाव लड़े तो क्या इससे महाराष्ट्र में BJP को बहुत बड़ा नुकसान होगा?