Mainpuri Bypoll: मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By Election) को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सपा प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने गांव-गांव प्रचार किया। वह स्थानीय लोगों से मिलकर बात कर रही हैं और साथ ही नुक्कड़ सभाएं भी कर रही हैं। इस दौरान डिपल यादव (Dimple Yadav) नेता जी यानि कि मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के नाम पर वोट (Vote) मांग रही हैं। एक सभा को संबोधित करत उन्होंने कहा कि मैनपुरी की जनता हमेशा समाजवादियों के साथ रही है। नुक्कड़ सभाएं करके वह कह रही हैं कि इस बार अपना वोट नेती जी को श्रद्धांजलि के रूप दें।
ग्राउंड (Ground) पर सक्रिय (Active) हैं डिंपल यादव (Dimple Yadav)
दरअसल, समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ग्राउंड पर काफी सक्रिय दिखाई दे रही हैं। डिंपल अपने चुनावी प्रचार में 21 नवंबर की शाम नगला बांक पहुंची थीं। यहां उन्होंने कहा कि ये बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है। ये पहला चुनाव है जब नेता जी (Netaji) हमारे साथ नहीं है। तो एक-एक वोट समाजवादी पार्टी की साइकिल की बटन दबाकर नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम करेंगे।
‘नेता जी (Mulayam Singh Yadav) कर्मभूमि (Workplace) रही है मैनपुरी (Mainpuri)’
इस दौरान डिंपल यादव ने कहा कि हम सभी नेता जी के विचारों को, उनके सिद्धातों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि नेता जी सबको साथ लेकर आगे बढ़े हैं। वह विकास करके आगे आए हैं, ये धरती उनकी कर्मभूमि रही है, जिस तरह से मैनपुरी के लोगों ने सम्मानित किया है वैसे ही नेता जी ने भी सबका मान सम्मान बढ़ाने का काम किया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए डिंपल ने कहा कि जो रिश्ता आपका नेता जी के साथ रहा है वही रिश्ता आपके भैया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और मेरा आपके साथ होने जा रहा है।
डिंपल यादव (Dimple Yadav) और रघुराज (Raghuraj Singh Shakya) के बीच चुनावी टक्कर
बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Loksabha) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन की वजह से खाली हो गई। इसी वजह से इस सीट पर लोकसभा का उपचुनाव हो रहा है। सपा प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav) की टक्कर बीजेपी (BJP) प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) से है। इस सीट पर पांच दिसंबर को वोटिंग होगी और आठ दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।