समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी की विधायक पूजा पाल को निष्कासित कर दिया है। पूजा पाल ने गुरुवार सुबह ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की थी और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उत्तर प्रदेश विधानसभा में ‘विज़न डॉक्यूमेंट 2047’ पर 24 घंटे चर्चा चल रही थी। इसी दौरान पूजा पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज़ीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लाकर मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया, जिसके कारण अतीक अहमद जैसे अपराधी मारे गए।

मैं उन माताओं-बहनों की आवाज हूं जिन्होंने अपनों को खोया- पूजा पाल

वहीं सपा से निकाले जाने के बाद पूजा पाल ने कहा, “शायद आप प्रयागराज की उन महिलाओं की बात नहीं सुन पाए जो मुझसे भी ज़्यादा परेशान थीं। लेकिन मैं उनकी आवाज़ हूं, मुझे विधायक चुनकर विधानसभा भेजा गया है। मैं उन माताओं-बहनों की आवाज़ हूं जिन्होंने अपनों को खोया है। उन्होंने ही मुझे यहां भेजा है। प्रयागराज में अतीक अहमद के कारण परेशान सभी लोगों को सीएम ने न्याय दिलाया है, सिर्फ़ पूजा पाल को नहीं। मैं ये बात पहले दिन से कह रही हूं, जब मैं पार्टी में थी। मुझे आज ही निष्कासित किया गया है।”

पूजा पाल ने कहा कि मैं आज भी अपने बयान पर कायम हूं। उन्होंने कहा कि मैं विधायक बाद में बनी, लेकिन मैं पहले एक पीड़ित महिला हूं, एक पत्नी हूं। पूजा पाल ने कहा, “हमारे साथ जो हुआ वो हम बर्दाश्त नहीं कर सके। वो (अखिलेश यादव) पीडीए की बात करते हैं। मैं भी पिछड़े समुदाय से आती हूं, मैं परेशान थी, मैं घर से बाहर निकली क्योंकि मेरे पति की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। मैं नई-नवेली दुल्हन थी और मेरे घर पर कोई नहीं था। उन्होंने साबित कर दिया है कि वो पीडीए के पूरी तरह खिलाफ हैं।”

‘बीजेपी के इशारे पर चुनाव आयोग ने डकैती की थी…’, अयोध्या का जिक्र कर EC पर भड़के अखिलेश यादव

पूजा पाल ने विधानसभा में क्या कहा था?

पूजा पाल ने विधानसभा में कहा था, “सब जानते हैं कि मेरे पति की हत्या किसने की। मैं मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे न्याय दिलाया और मेरी बात तब सुनी जब किसी ने नहीं सुनी। मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में ज़ीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लाकर मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया, जिसके कारण अतीक अहमद जैसे अपराधी मारे गए। आज पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री की ओर भरोसे से देखता है। मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिलाने का काम किया। मैंने तब आवाज़ उठाई जब मैंने देखा कि कोई भी अतीक अहमद जैसे अपराधियों के खिलाफ लड़ना नहीं चाहता। जब मैं इस लड़ाई से थकने लगी, तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे न्याय दिलाया।”

सपा ने क्या कहा?

समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नाम से एक पत्र लिखा है। इसमें पार्टी ने कहा कि पूजा पाल की पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण काफी नुकसान हुआ है। सपा ने कहा पूजा पाल के द्वारा किया गया कार्य पार्टी विरोधी और गंभीर अनुशासनहीनता है, ऐसे में आपको पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है। पत्र में कहा गया कि पूजा पाल सपा के किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगी और ना ही उन्हें आमंत्रित किया जाएगा।