उत्तर प्रदेश के कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल को हाउस अरेस्ट कर दिया गया है। पल्लवी पटेल ‘कौशांबी महोत्सव 2023’ में शामिल होने जा रही थीं। इस कार्यक्रम का उद्घाटन गृहमंत्री अमित शाह करेंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि पल्लवी भी कार्यक्रम में जाने वाली हैं। पुलिस को यह भी सूचना मिली कि वह कार्यक्रम में कोई हंगामा कर सकती हैं, जिसके चलते उन्हें नजरबंद कर दिया गया है। पल्लवी ने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए एक ट्वीट भी किया।
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “कौशांबी वासियों के सम्मान में आयोजित कौशांबी स्थापना दिवस में जाने से रोकने के लिए प्रशासन द्वारा मुझे मेरे आवास पर नजरबंद कर लिया गया है।” बताया जा रहा है कि पल्लवी पटेल को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोई निमंत्रण नहीं दिया गया है। इससे नाराज होकर वह कार्यक्रम में शामिल होने की तैयारी कर रही हैं।
इस पर समाजवादी पार्टी ने राज्य सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “एक माननीय महिला विधायक डॉ. पल्लवी पटेल जी को अपने विधानसभा क्षेत्र कौशांबी के स्थापना दिवस पर जनता से न मिलने देने के लिए प्रशासन द्वारा नजर बंद करना, भाजपाई नकारात्मक राजनीति का बेहद संकीर्ण रूप है। कौशांबी की जनता लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी।”
गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं। इस दौरान वह कौशांबी उत्सव 2023 का उद्घाटन करेंगे। यहां एक जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा। पल्लवी पटेल इसी कार्यक्रम में शामिल होने वाली थीं, लेकिन जब पुलिस को सूचना मिली कि वह बिना निमंत्रण के शामिल होने वाली हैं और हंगामा कर सकती हैं, तो उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया गया। इस दौरान उनके घर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है और कार्यक्रम खत्म होने के बाद ही पल्लवी पटेल को छोड़े जाने की उम्मीद है। पल्लवी पटेल ने यूपी विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर सिराथू से चुनाव लड़ा था और भाजपा उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्य को मात दी थी।