भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली टाटा मेडिकल सेंटर की कैंसर केयर इकाई के विस्तार के मकसद से धनराशि जुटाने के लिए रैंप पर उतरेंगे।

‘दादार शोंगे दिल से दीजिए ’ टाइटल से यह कार्यक्रम शुक्रवार को शहर के एक होटल में आयोजित किया जाएगा। इसमें खास तौर पर क्रिकेट के मैदान की थीम बनाई जाएगी जिसमें गांगुली आकर्षण का केंद्र होंगे।

वे रैंप पर वाक करने के अलावा अपने क्रिकेट सामान की नीलामी भी करेंगे। टाटा मेडिकल सेंटर की निदेशक (डोनर रिलेशनशिप्स) गीता गोपालकृष्णन ने कहा कि उन्होंने अपने क्रिकेट सामान नीलामी के लिए दिए हैं। हम फैशन शो के साथ क्रिकेट मैदान का सेटअप बनाएंगे। उम्मीद है कि यह काफी सफल होगा।