एनडीएमसी ने दिल्ली साउथ-वेस्ट में बतौर पायलट प्रोजेक्ट पालिका केंद्र डिस्पेंसरी में हेल्थ एटीएम लगाए हैं। इन हेल्थ एटीएम से कोई भी शख्स डॉक्टर की नसीहत के बाद करीब 40 तरह के चेकअप करा सकता है। वहीं इन हेल्थ एटीएम पर एक नर्स भी उपस्थित रहा करेगी। जो मशीन चलाने सहित चेकअप में भी पेशेंट की मदद करेगी। बता दें कि जल्द ही चरक पालिका अस्पताल, धर्म मार्ग पॉली क्लीनिक, पालिका प्रसूति अस्पताल और टीबी पॉलीक्लिनिक में ऐसे स्वास्थ्य एटीएम लगाए जाएंगे।
आईआईटी बॉम्बे के छात्रों ने बनाई मशीन: एनडीएमसी के हेल्थ डिपार्टमेंट से जुड़े एक डॉक्टर ने बताया कि इस मशीन को आईआईटी बॉम्बे के छात्रों ने बनाया है। इसमें सेंसर है जो जांच में मदद करेगा।
क्या है हेल्थ एटीएम: बता दें कि हेल्थ एटीएम करीब 40 से अधिक जांच करने में सक्षम है। ये मशीन शरीर के तापमान के मुताबिक ब्लड प्रेशर, हाइट, वजन, बीएमआई, रैपिड टेस्ट के तौर पर डेंगू, मलेरिया, एचआईवी और लिपिड प्रोफाइल जैसी जांच करने में सक्षम है। इसके अलावा यूरीन, प्रेग्नेंसी और ईसीजी जांच भी कर सकते हैं।
वेब केम की मदद से कर पाएंगे डॉक्टर से बात: बता दें कि ये मशीन वेब कैमरा की मदद से कम्यूनिकेशन करने में भी मदद करती है। इस मशीन की मदद से मरीज डॉक्टर से सीधे बात कर पाएगा।