UP News: समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव और हाल ही में पार्टी से निकाली गईं विधायक पूजा पाल के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच यादव ने सोमवार को आरोप लगाया कि पूजा पाल द्वारा लिखे गए शब्दों के पीछे कोई हो सकता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने बिना किसी का नाम लिए आरोप लगाया कि या तो कोई डिप्टी सीएम या कोई और है जो पूजा पाल को ये पत्र लिखने में मदद कर रहा है।
अखिलेश यादव ने पूजा पाल के आरोपों की जांच की मांग दोहराई। पूजा पाल ने अखिलेश यादव को पत्र लिखा था और इसमें उन्होंने अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया था और कहा था कि उन्हें डर है कि सपा प्रायोजित माफिया उनकी हत्या करवा सकते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी अपराधियों को बढ़ावा दे रही है, एक ऐसा पाप जिसे आने वाली पीढ़ियां माफ नहीं करेंगी।
पूजा पाल को समाजवादी पार्टी ने 14 अगस्त को निष्कासित कर दिया था। उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी। पाल ने एक पत्र में लिखा, “जब सपा सत्ता में थी, तब मेरे पति का दिनदहाड़े पीछा करके गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या के बाद भी, सपा ने (गैंगस्टर) अतीक अहमद के भाई अशरफ को मेरे खिलाफ तीन चुनावों में खड़ा किया। जब मुझे समर्थन की जरूरत थी, तो पार्टी ने मेरे पति के हत्यारों का साथ दिया।” कौशाम्बी के चायल से विधायक ने कहा, “मेरे पति की हत्या सपा शासन में हुई। किसी भी अन्य सरकार में ऐसा अपराध नहीं हुआ।”
यह पत्र कौन लिखवा रहा है- अखिलेश यादव
पाल के पत्र पर अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा, “यह पत्र कौन लिखवा रहा है? उपमुख्यमंत्री? या कोई और।” यादव ने कहा, ‘‘मैं दोहराना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद उन्हें कौन धमका रहा है?’’ उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी पहले ही मामले की जांच की मांग कर चुकी है। सपा उम्मीदवारों के खिलाफ समर्थन देने के लिए मतदाताओं और पाल समुदाय को धन्यवाद देते हुए पाल ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि सपा ने उन्हें राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के कारण नहीं निकाला, जैसा कि माना जाता है, बल्कि इसलिए निकाला क्योंकि उन्होंने विधानसभा में माफिया डॉन अतीक अहमद का नाम लिया था।
अतीक अहमद परिवार का हौसला बढ़ गया- पूजा पाल
पाल ने आरोप लगाया कि सपा से उनके निष्कासन से अतीक अहमद परिवार का हौसला बढ़ गया है और उन्होंने चेतावनी दी कि उनके परिवार के सदस्य अब भी उनकी जान के लिए खतरा बने हुए हैं। उन्होंने दावा किया, ‘‘वे योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के दबाव में चुप हो सकते हैं, लेकिन सपा के कार्यों से उनका मनोबल बढ़ा है।’’
सपा मुझे इतनी आसानी से खत्म नहीं कर सकती- पूजा पाल
सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उनके आरोपों की जांच की मांग करते हुए लिखे गए पत्र का जिक्र करते हुए पूजा पाल ने कहा कि उन्होंने भी जांच की मांग की है और शाह पर पूरा भरोसा जताया है। उन्होंने बीजेपी नेताओं से किसी भी तरह के खतरे की बात को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “मैंने जीवन भर खतरों से लड़ाई लड़ी है। मेरे लोग और पाल समुदाय मेरे पीछे चट्टान की तरह खड़ा है। सपा मुझे इतनी आसानी से खत्म नहीं कर सकती। उसकी नीतियाँ सामाजिक सद्भाव के लिए खतरनाक हैं।”
ये भी पढ़ें: पूजा पाल ने जताई थी हत्या की आशंका, अब अखिलेश यादव का आ गया रिएक्शन
