Urmila Matondkar in Congress: चुनावी सीजन में सेलेब्स का राजनीतिक पार्टियों से जुड़ना शुरू हो गया है। इसी सिलसिले में आज (27 मार्च) को बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में शामिल हुईं। उर्मिला के कांग्रेस में शामिल होने के साथ ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि वो मुंबई उत्तरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। गौरतलब है कि हाल ही में जयाप्रदा ने भाजपा और दक्षिण सिनेमा के एक्टर मोहन बाबू ने वाईएसआर कांग्रेस का हाथ थामा था। वहीं उर्मिला के कांग्रेस में शामिल होने पर सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शन देखे जा रहे हैं। एक नजर उन रिएक्शन्स पर…
यूजर्स ने किया ऐसे रिएक्ट: एक यूजर (amirlko0522) ने लिखा- हो जा रंगीला रे। वहीं एक दूसरे एक यूजर (vipinmaurykk) ने लिखा- जाया प्रादा की बराबरी पूरी हो गयी। तुम डाल डाल हम पात पात। वहीं एक और यूजर ने लिखा- लगभग दोनों का उम्र समान है ! इसके साथ ही एक और यूजर (fab_sunil) ने इस फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा- कुंवारा 2। बता दें कि कुंवारा उर्मिला मांतोडकर की फिल्म थी जिसमें उनके साथ गोविंदा भी थे।
National Hindi News Today LIVE: पढ़ें आज के के सभी बड़े अपडेट्स
हॉट सीट नसीब न होगी: एक यूजर (AnantMi81592570) ने लिखा- कोई फायदा नहीं कुछ भी जतन कर लो भाई हाट सीट नसीब नहीं होगी। एक यूजर (arun_dhmn)ने लिखा- आई रे जोर लगा के नाचो रे……।
सपना का किया जिक्र: एक यूजर (ImRiCkYPatel) ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए लिखा- कल को यह भी ना बोल दे के यह पुरानी तस्वीर है मैंने कांग्रेस ज्वाइन नहीं की है। गौरतलब है कि हाल में खबर सामने आई थी की सपना चौधरी और उनकी बहन ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। इसके साथ ही एक फॉर्म भरते फोटो और प्रियंका गांधी के साथ उनका एक फोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था। हालांकि अगले ही दिन सपना चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की सफाई दी थी और कहा था कि उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन नहीं की। वहीं उसके बाद मनोज तिवारी के साथ उनकी फोटो सामने आई थी और मनोज तिवारी ने बयान दिया था कि वो सपना के कॉन्टेक्ट में हैं और जल्द ही एक अच्छी खबर सामने आ सकती है।

