तमिलनाडु के एक एटीएम में सांप निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो को न्यूज एजेंसी ANI ने पोस्ट किया है। बता दें कि सांप प्रदेश के कोयंबटूर जिले में एक एटीएम के अंदर मिला है। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

National Hindi News, 24 April 2019 LIVE Updates: एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की हर बड़ी खबर

कौन से एटीएम में मिला सांप: बता दें कि यह वाकया मंगलवार (23 अप्रैल) का है। यहां कोयंबटूर के थनीरपंडाल रोड के पास एक एटीएम के अंदर सांप पाया गया। सांप की जानकारी मिलते ही स्नेक कैचर मौके पर पहुंचा, जिसने सांप को पकड़ लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप पकड़ना स्नेक कैचर के लिए आसान नहीं था, लेकिन आखिरकार उसे सफलता मिल गई। साथ ही, वीडियो में दिख रहा है कि सांप एटीएम के अंदर था और स्नेक कैचर ने उसे देखते ही पूंछ पकड़कर निकाल लिया।

वीवीपैट में भी मिला था सांप: गौरतलब है कि सांप मिलने की हाल फिलहाल में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले मंगलवार (23 अप्रैल) को ही लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के मतदान के दौरान केरल के कन्नूर स्थित एक पोलिंग बूथ मैय्यिल कंडाक्कई में वीवीपैट के अंदर एक सांप मिला था। मशीन में सांप मिलने के बाद कुछ देर के लिए वोटिंग रुक गई थी। हालांकि कुछ देर बाद ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी।

कन्नूर से कौन हैं मैदान में: बता दें कि कन्नूर से कांग्रेस की ओर से के सुधाकरण मैदान में हैं, जबकि बीजेपी की ओर से सीके पद्मनाभन ताल ठोंक रहे हैं। इसके साथ ही लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) से पीके श्रीमती टीचर फिर से चुनावी मैदान में उतरी हैं।