गोवा के जिस बार को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं। उसको लेकर अब नया मोड़ सामने आया है। कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा- मंत्री जी ने Tape लगवाकर ‘तुलसी संस्कारी बार’ को छिपाया था। युवा कांग्रेस के जाबांजों ने पुलिस की मौजूदगी में टेप निकालकर BAR का सच सामने ला दिया।

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को गोवा के रेस्टोरेंट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बारे में कांग्रेस का दावा है कि यह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी का है। गोवा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वरद मर्दोलकर और राज्य इकाई के प्रवक्ता अमरनाथ पंजिकर ने असगाओ गांव में सुली सोल्स गोवा रेस्टोरेंट के बाहर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया और प्रतिष्ठान को बंद करने की मांग की।

गोवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाटकर ने आरोप लगाया था कि एक मृत व्यक्ति के नाम पर रेस्तरां के बार लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदन किया गया है। उन्होंने दावा किया था कि आबकारी आयुक्त ने धोखाधड़ी के खिलाफ एक शिकायत का जवाब देते हुए 29 जुलाई को रेस्तरां को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

बता दें, कांग्रेस ने शनिवार को ईरानी की बर्खास्तगी की मांग करते हुए आरोप लगाया था कि उनकी बेटी गोवा में एक अवैध बार चला रही है, लेकिन मंत्री ने दावा किया था कि नेशनल हेराल्ड मामले में उनके मुखर रुख के कारण गांधी परिवार के इशारे पर “दुर्भावनापूर्ण” आरोप लगाया गया है। कांग्रेस ने दावा किया था कि ईरानी की बेटी ने अपने ‘सिली सोल्स कैफे ऐंड बार’ के लिए फर्जी दस्तावेज देकर बार लाइसेंस जारी करवाए। कांग्रेस की ओर से मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह आरोप लगाए।

इसके बाद केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। स्मृति ईरानी ने रविवार (24 जुलाई, 2022) को कांग्रेस नेताओं पवन खेड़ा, जयराम रमेश और नेटा डिसूजा को लीगल नोटिस भेजते हुए बिना शर्त माफी मांगने को कहा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री की बेटी गोवा स्थित यह रेस्टोरेंट चलाती है। बेटी जोइश पर आरोप लगाने के मामले में अब ईरानी ने कांग्रेस को कानूनी नोटिस भेजा है।