गांधी परिवार और कांग्रेस ने कोर्ट में एफिडेविट दाखिल करके भगवान राम का अस्तित्व न होने की बात कही है। यह दावा बीजेपी की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को अमेठी में किया। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी जी का एक बयान आया है कि उनके लिए राम मंदिर कोई विशेष विषय नहीं है। गांधी परिवार और कांग्रेस ने कोर्ट में यह एफिडेविट दिया है कि भगवान राम का कोई अस्तित्व नहीं है। उनके लिए मंदिर भी विशेष नहीं होगा। ईरानी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी गई थीं। इस दौरान उन्होंने अमेठी के जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन भी किया था।

राहुल देख रहे मुंगेरीलाल के सपने : स्मृति ईरानी ने कहा, ‘‘अमेठी में राहुल गांधी को अगला प्रधानमंत्री बताया जा रहा है। यहां जगह-जगह ‘राहुल गांधी नेक्स्ट पीएम’ के पोस्टर लगे हुए हैं, लेकिन राहुल गांधी को इस तरह का आशीर्वाद किसी ने नहीं दिया। मायावती, अखिलेश यादव और ममता बनर्जी तक ने उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं कहा। राहुल सपने देखें, उन्हें मुंगेरीलाल के सपने देखने से किसने मना किया है?’’

अमेठी वालों से नजरें कैसे मिलाएंगे राहुल : ईरानी ने कहा- मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने यूपी-बिहार वालों को लेकर विवादास्पद बयान था। इसके बाद भी राहुल गांधी खामोश क्यों हैं? वे अमेठी के लोगों की नजरों से नजर कैसे मिलाएंगे।

अमेठी में लगातार सक्रिय हैं ईरानी : स्मृति ईरानी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। उस वक्त ईरानी को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने राहुल को कड़ी टक्कर जरूर दी थी। इसके बाद से ईरानी लगातार अमेठी में सक्रिय हैं। माना जा रहा है कि 2019 में भी दोनों का आमना-सामना हो सकता है। ऐसे में स्मृति ईरानी बार-बार अमेठी के दौरे कर रही हैं। इससे पहले वे 23 दिसंबर को खादी ग्रामोद्योग की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुई थीं।

शाम को दिल्ली लौट गईं स्मृति : बीजेपी के जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि स्मृति ईरानी शुक्रवार सुबह 10 बजे लखनऊ पहुंची थीं। इसके बाद वे कार से दोपहर 12 बजे गौरीगंज स्थित जिला अस्पताल गईं। यहां उन्होंने सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया। साथ ही, अमेठी में रजाई वितरण समेत कई कार्यक्रमों में शिरकत की। दुर्गेश के मुताबिक, शाम को ईरानी दिल्ली लौट गईं।

[bc_video video_id=”5985918498001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

 

राहुल गांधी ने टाला प्रोग्राम : जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी ने भी अमेठी में दो दिन के दौरे का कार्यक्रम तय किया था। उन्हें 4 जनवरी को अमेठी में अधिवक्ता भवन का उद्घाटन करना था। वहीं, 5 जनवरी को अमेठी के लोगों से मुलाकात का कार्यक्रम तय किया गया था। हालांकि, देर शाम उन्होंने यह दौरा रद्द कर दिया।