केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी मंगलवार (14 जून) को टि्वटर पर बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से भिड़ गईं। दोनों के बीच विवाद ‘DEAR’ शब्द को लेकर हुआ था। दरअसल, अशोक चौधरी ने ट्वीट करके स्मृति ईरानी से जानना चाहा था कि वह नई शिक्षा नीति को कब ले लागू करेंगी। इस ट्वीट में उन्होंने डीयर का इस्तेमाल किया था। इसपर स्मृति ईरानी को गुस्सा आ गया।

अशोक चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘डीयर स्मृति ईरानी जी, हम लोगों को नई शिक्षा नीति कब से मिलेगी ? आपका साल 2015 का कलेंडर कब खत्म होगा।’

सवाल के जवाब में स्मृति ने लिखा, ‘अशोक चौधरी, महिलाओं को डीयर कहकर कब से संबोधित करने लगे।’

Read alsoDEAR बोलने पर बिहार के मंत्री पर भड़कीं ईरानी तो लोगों ने दिखाए स्‍मृति और मोदी के पुराने ट्वीट्स

यह विवाद यहीं नहीं थमा। इसके बाद अशोक चौधरी ने फिर से ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘यह बेइज्जती करने के लिए नहीं बल्कि कुछ सिखाने के लिए है। प्रोफेशल तरीके से किए गए ईमेल भी ‘डीयर’ शब्द से शुरू होते हैं। स्मृति जी कभी बात को घुमाए बिना, मुद्दे पर जवाब दीजिए।’

 

इसपर स्मृति ईरानी ने बिहार राज्य की सरकार पर आरोप लगाते हुए लिखा, ‘ सिर्फ बिहार ही ऐसा राज्य है जिसने बताई गई बातों की जड़ पर काम नहीं किया।’

Read Alsoकेजरीवाल के 21 संसदीय सचिव नियुक्‍त करने पर दिग्विजय ने किया ट्वीट, जवाब मिला- जब पुराने ही…

फिर अशोक चौधरी ने पीएम मोदी को लड़ाई में घसीट लिया। उन्होंने लिखा, ‘स्मृति ईरानी जी ने मोदीजी से झूठे वादे करना और दूसरे पर आरोप लगाना सीखा है।’

Read alsoTrolled: जब अपने ही ट्वीट पर उड़ा सीएम अरविंद केजरीवाल का मजाक

इसपर, स्मृति ईरानी ने बात को खत्म करने के उद्देश्य से ट्वीट किया और लिखा, ‘क्या आप यह कहना चाहते हैं कि हमने कभी बिहार की तरफ ध्यान ही नहीं दिया। अगर ऐसा है तो मैं माफी मांगती हूं।’

हालांकि विवाद के बढ़ने के बाद अशोक चौधरी ने भी माफी मांग ली।