Bulldozer Action Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में बुलडोजर के एक्शन को लेकर जबरदस्त हड़कंप है। पिछले कुछ दिनों में बुलडोजर ने ‘अतिक्रमण’ के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है और जिन लोगों के घरों को गिराया गया है उनके रोते-चीखते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक इलाका आरके पुरम सेक्टर 7 में टाइप वन क्वार्टर का है।

इसके आसपास अनाधिकृत झुग्गियां बसी हुई हैं और यहां रहने वाली महिलाएं पिछले एक हफ्ते से अपने काम पर नहीं जा पाई हैं क्योंकि उन्हें डर है कि बुलडोजर उनके घरों को गिरा देगा। टाइप वन क्वार्टर और झुग्गियों में रहने वाले लोग बुलडोजर एक्शन को लेकर डरे हुए हैं।

Central Public Works Department (CPWD) ने 11 जुलाई को घर खाली करने का नोटिस चिपकाया था और शुक्रवार को यह टाइम लिमिट खत्म हो गई है। CPWD ने कहा था कि वे 7 दिनों के भीतर इस जगह को खाली कर दें वरना उन्हें जबरन बाहर निकाल दिया जाएगा। ऐसा ही नोटिस टाइप वन क्वार्टर में अवैध रूप से रहने वाले लोगों को भी भेजा गया है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नए सरकारी आवास पर खर्च होंगे इतने पैसे

कभी भी गिर सकते हैं क्वार्टर

CPWD का कहना है कि ये क्वार्टर बेहद खराब हालत में हैं और कभी भी गिर सकते हैं। इससे उनके आसपास जो झुग्गियां बसी हुई हैं, उनमें रहने वाले लोगों को भी इससे नुकसान हो सकता है। इस डर के बाद झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने अपने लिए घर की तलाश शुरू कर दी है।

…हम वापस बिहार चले जाएंगे

यहां रहने वाली एक महिला द इंडियन एक्सप्रेस से कहती हैं, ‘नोटिस मिलने के बाद हम क्वार्टर में रहने चले गए थे, हम घर की तलाश कर रहे हैं, अगर हमें घर नहीं मिला तो हम वापस बिहार चले जाएंगे। यहां रहने वाले तमाम लोग राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं। इनमें से अधिकतर लोग मजदूर हैं और कुछ लोग आसपास के घरेलू घरों में सहायक के तौर पर काम करते हैं।

…12000 किराया कहां से दें

यहां रहने वाला एक महिला कहती हैं, ‘हमारे पास आधार, राशन कार्ड, वोटर आईडी है फिर भी हमें झुग्गियों से भगा दिया। मेरा जन्म यहीं हुआ है, जब हम सिर्फ 15000 रुपये हर महीने कमाते हैं तो 12000 किराया कहां से दें। मकान मालिकों ने भी किराया बढ़ा दिया है।’

‘जहां झुग्गी वहां मकान’ के वादे का क्या हुआ?

65 साल के गणेश 1982 से अपने परिवार के छह लोगों के साथ इस झुग्गी में रह रहे हैं। गणेश कहते हैं, वे कहते हैं ‘सबका साथ सबका विकास’ लेकिन ‘सबका साथ सबका विनाश’ हो रहा है। वह सवाल उठाते हैं कि विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के द्वारा दिए गए ‘जहां झुग्गी वहां मकान’ के वादे का क्या हुआ?

कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बुलडोजर एक्शन के खिलाफ जंतर-मंतर पर बहुत बड़ा प्रदर्शन किया था और इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए थे।

क्या दिल्ली में नाइट शिफ्ट में काम करेंगी महिलाएं? CM रेखा गुप्ता ने दिए अहम निर्देश