महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में हुए बेहद दर्दनाक हादसे में 6 युवकों की जान चली गई। ये सभी पिकनिक मनाने के लिए गए थे लेकिन उनकी एसयूवी 400 फीट गहरी खाई में गिर गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार तड़के हुई लेकिन पुलिस को गुरुवार सुबह इसकी जानकारी मिली।
एक अधिकारी ने बताया कि ड्रोन कैमरे की मदद से वाहन का पता लगाया गया। पुलिस ने बताया कि 18 से 22 साल की उम्र के ये सभी लोग सोमवार देर शाम पुणे से एक थार एसयूवी में सवार होकर निकले थे।
तमहिनी घाट सड़क रायगढ़ और पुणे जिलों को जोड़ती है और एक बेहद सुंदर सड़क है। यह एक लोकप्रिय पिकनिक स्थल है।
सऊदी अरब में 42 भारतीयों की दर्दनाक मौत, मदीना जा रही थी बस
मंगलवार सुबह से संपर्क टूटने के बाद युवकों के माता-पिता ने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने उनके मोबाइल फोन की लोकेशन तमहिनी घाट में ट्रेस की और मानगांव पुलिस स्टेशन के कर्मियों ने गुरुवार सुबह तलाशी अभियान शुरू किया।
पुलिस ने बताया कि सड़क के एक मोड़ पर जब टूटी हुई सुरक्षा रेलिंग मिली तो पुलिस ने एक ड्रोन तैनात किया और इससे घाटी में एक पेड़ में फंसी एसयूवी का पता चला। पुलिस को शक है कि गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया होगा, जिस वजह से यह दुर्घटना हुई।
पुलिस अफसरों ने बताया कि रायगढ़ पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवकों की एक बचाव टीम ने गुरुवार दोपहर को शव बरामद किए और सभी पीड़ितों की पहचान कर ली गई है। अधिकारी ने बताया कि शवों को सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
