साइक्लोन वायु गुजरात के तटीय इलाकों में गुरुवार (13 जून) दोपहर तक पहुंचेगा, लेकिन उसका कहर कई इलाकों में दिखने लगा है। इसकी वजह से दक्षिण गुजरात के 3 जिलों में लैंडफॉल शुरू हो गया है, जिससे 6 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 2 लोग घायल हो गए हैं। तापी जिले के आपदा राहत अधिकारियों के मुताबिक, दक्षिण गुजरात क्षेत्र में तेज हवा चलने लगी है और बारिश शुरू हो गई है। यहां साइक्लोन वायु का असर नजर आने लगा है। तापी व डंग्स जिले में 4 लोगों की मौत हुई है और नर्मदा में 2 लोगों ने जान गंवा दी है।

बिजली गिरने से 5 की मौत : अधिकारियों के मुताबिक, अब तक 6 लोगों की मौत हुई है। इनमें 5 की जान बिजली गिरने की वजह से गई है। वहीं, एक बाइक सवार पेड़ के नीचे दबकर जान गंवा बैठा। दक्षिण गुजरात के तापी जिले में 3 लोगों की मौत हुई है। वहीं, डंग्स में रहने वाले एक शख्स ने भी जान गंवाई है। पहली मौत तापी जिले के व्यारा तालुका में नूरीबेन गमित की हुई। घटना के वक्त वह खेत में काम कर रहा था। बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

National Hindi News, 12 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक 

पेड़ गिरने से गंवाई जान: वायु की वजह से दूसरी मौत भी तापी जिले में ही हुई। सोनगढ़ तालुका में रहने वाली मुलाबेन कथूद तालाब में मछलियां पकड़ रही थी और बिजली गिरने से जान गंवा बैठी। बताया जा रहा है कि वह काफी जल गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके अलावा महुआ तालुका में गुलाब पटेल की मौत हो गई। वह बाइक से घर जा रहा था, उसके ऊपर एक पेड़ टूटकर गिर गया।