Kunwar Vijay Shah Sofiya Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार के मंत्री कुंवर विजय शाह से SIT ने पूछताछ की है। SIT ने उनके बयान भी दर्ज किए हैं। याद दिलाना जरूरी होगा कि पाकिस्तान में चल रहे आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के जरिये की गई एयर स्ट्राइक के बारे में देश को जानकारी देने की जिम्मेदारी भारत ने दो महिला अफसरों को सौंपी थी।
इनमें एक महिला अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी और दूसरी भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह थीं। इसके बाद कर्नल सोफिया कुरैशी मीडिया के चैनलों पर छा गई थीं लेकिन इसी दौरान कुंवर विजय शाह की एक टिप्पणी को लेकर जबरदस्त बवाल हो गया।
‘मेरी परदादी रानी लक्ष्मीबाई की योद्धा थीं…’
28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में होनी है सुनवाई
सूत्रों ने बताया कि कुंवर विजय शाह से पूछताछ लगभग एक घंटे तक चली और यह इस हफ्ते की शुरुआत में जबलपुर में हुई। इस मामले में 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है और माना जा रहा है कि उससे पहले SIT अदालत को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। शाह का बयान दर्ज करने में हुई देरी पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। विपक्ष ने जांच की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाया है।
कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई ने लगाई विजय शाह की क्लास
हाई कोर्ट ने लगाई थी फटकार
कुंवर विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर एक टिप्पणी की थी हालांकि उन्होंने उनका नाम नहीं लिया था। शाह ने एक कार्यक्रम में कहा था कि भारत ने पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार आतंकियों को “उनकी ही बहन” भेजकर सबक सिखाया। टिप्पणी के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी।
इस टिप्पणी पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई थी और पुलिस से कहा था कि उनके खिलाफ तुरंत FIR दर्ज करें। चारों ओर आलोचना होने के बाद कुंवर विजय शाह ने अपनी टिप्पणी पर खेद जताया था और कहा था कि वह कर्नल सोफिया कुरैशी का अपनी बहन से भी ज्यादा सम्मान करते हैं।
कुंवर विजय शाह बीजेपी में आदिवासी समुदाय के बड़े नेता हैं। कुंवर विजय शाह अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हरसूद सीट से लगातार आठ बार चुनाव जीत चुके हैं। मौजूदा वक्त में शाह जनजातीय मामलों, सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन और पुनर्वास जैसे अहम विभागों के मंत्री हैं।
PHD छोड़ सेना में शामिल, बहन फिल्म इंडस्ट्री में… कर्नल सोफिया कुरैशी से जुड़ी 5 बातें