कर्नाटक के ‘सिंघम’ नाम से मशहूर बेंगलुरु (दक्षिण) के डीसीपी के अन्नामलाई ने मंगलवार (28 मई) को पुलिस सर्विस से इस्तीफा दे दिया। वह अब लोगों की सेवा करना चाहते हैं। फिलहाल उन्होंने राजनीति में उतरने से साफ इनकार कर दिया है। बता दें कि अन्नामलाई अपनी बहादुरी और ईमानदारी के लिए मशहूर हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके ट्रांसफर पर लोग विरोध प्रदर्शन करने लगते थे। इस्तीफा देने के बाद अन्नामलाई ने राज्य के गृह मंत्री एमबी पाटिल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की और उन्हें अपने इस्तीफे की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

‘मैंने फैसला कर लिया’: कुमारस्वामी से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अन्नामलाई ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने मुझसे कहा कि मैं अपने फैसले पर पुनर्विचार करूं, क्योंकि राज्य को मेरी उनकी सेवाओं की जरूरत है। मैंने उनसे कहा कि मैंने अपना फैसला कर लिया है। इसके बाद सीएम ने मुझे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।’

National Hindi News, 29 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें

राजनीतिक दबाव के चलते नहीं छोड़ी नौकरीः अन्नामलाई ने कहा कि वह किसी राजनीतिक दबाव के कारण नौकरी नहीं छोड़ रहे हैं। यही नहीं उन्होंने कुमारस्वामी और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सहित अन्य नेताओं की सराहना की। साथ ही, कहा कि इन सभी ने मुझे ड्यूटी करने की आजादी दी।

Bihar News Today, 29 May 2019: तेजस्वी के समर्थन में उतरे तेज प्रताप, खुद को बताया ‘कृष्‍ण’

पूरे राज्य में मिला सम्मानः अन्नामलाई ने कहा, ‘पूरे राज्य ने मेरे साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया है। मैं कुछ और दिन काम कर सकता था, लेकिन कुछ फैसले लेने थे। मैं सभी को धन्यवाद देता हूं।’ अपने फैसले की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी नौकरी में दस साल की सेवा पूरी कर ली है। मेरा मानना ​​है कि एक व्यक्ति अपने जीवन में तीन जुनून हासिल कर सकता है। उनमें से एक सिविल सेवा है। सिविल सेवा में मुझे लगता है कि मैंने मुकाम हासिल कर लिया है।’

एएसपी के पद से की थी करियर की शुरुआतः अन्नामलाई साल 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और तमिलनाडु के करूर के निवासी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2013 में असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस के पद से की थी। उनकी पहली पोस्टिंग 2013 के दौरान करकला सब-डिवीजन में हुई थी।

राजनीति में आने पर नहीं लिया फैसलाः राजनीति में शामिल होने की बात पर अन्नामलाई ने कहा कि इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया है। न ही इसके बारे में किसी भी राजनेता से बात की है। मुझे 3-4 महीने का वक्त चाहिए।’