Bihar Board BSEB 12th Result 2019: बिहार के सिमुलतला आवासीय स्कूल के छात्रों ने इस बार भी जीत का परचम लहराया है। हाल ही में बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2019 के नतीजे बीते शनिवार (6 अप्रैल) को घोषित किए गए थे। इस साल यहां मैट्रिक परीक्षा में टॉप करने वाले 18 टॉपरों में से 16 टॉपर इसी स्कूल से हैं। बता दें साल 2015 में 31 में से 30 टॉपर भी इसी स्कूल के थे।
झारखंड के अलग होने पर बना यह स्कूलः साल 2000 में झारखंड बिहार से अलग होकर नया राज्य बन गया था। इस दौरान झारखंड के अलग होने से बिहार के दो सबसे अच्छे स्कूल इंदिरा गांधी रेजिडेंशल स्कूल और नेतरहाट रेजिडेंशल स्कूल झारखंड के हिस्से में चले गए। इसके बाद जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता में आए तो उन्होंने इन दोनों स्कूलों की कमी को पूरा करने के लिए सिमुलतला आवासीय स्कूल की नींव रखी। इस स्कूल को नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट भी कहा जाता है।
National Hindi News, 9 April 2019 LIVE Updates:जानें दिनभर की अपडेट्स
रिकॉर्ड समय में बना था यह स्कूल : जानकारी के मुताबिक नीतीश का यह प्रोजेक्ट बिहार सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग की मदद से एक साल के रिकॉर्ड समय में तैयार कर लिया गया था। इस स्कूल के पहले बैच की शुरुआत 120 छात्रों के साथ साल 2010 की गई थी। इस स्कूल का उद्घाटन नीतीश कुमार ने किया था।
6 से 12 कक्षा तक दी जाती है शिक्षाः सिमुलतला आवासीय स्कूल में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक की पढ़ाई करवाई जाती है। इस स्कूल में दाखिला पाने के लिए राज्यस्तरीय प्रतियोगी परीक्षा से गुजरना होता है। इस परीक्षा के आधार पर ही छात्र-छात्राओं का चयन किया जाता है। यहां प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए कोई फीस नहीं ली जाती। इस प्रतियोगी परीक्षा को देने के लिए छात्र का बिहार का निवासी होना अनिवार्य है। वहीं, परीक्षा देने वाले छात्र की उम्र 1 अप्रैल के हिसाब से 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रतियोगी परीक्षा अंग्रेजी या हिंदी दोनों में से किसी भी भाषा में दे सकते हैं। हालांकि, विद्यालय में केवल अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाया जाता है।
