Sikta Assembly Election Result 2025: बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से एक सिकटा विधानसभा सीट भी काफी चर्चित है। सिकटा सीट से इस बार नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने समृद्ध वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं महागठबंधन में यह सीट सीपीआई (एमएल) के खाते में गई है। यहां से पार्टी ने बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता को अपना कैंडिडेट बनाया था। इस सीट पर काफी रोचक मुकाबला देखने को मिला है। शुरुआती रुझानों को लेकर इस सीट की बात करें, तो जेडीयू के समृद्ध वर्मा भारी मतों से आगे चल रहे हैं।

पार्टीउम्मीदवारविजेता
जेडीयूसमृद्ध वर्मा8843 
सीपीआईएमएलबीरेंद्र प्रसाद गुप्ता 1557 
स्वतंत्र पार्टी
खुर्शीद फिरोज अहमद3728 

2020 के चुनाव में सिकटा सीट पर सीपीआई एमएल एल कैंडिडेट बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता 49075 वोट ने जीत हासिल की थी। बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने निर्दलीय उम्मीदवार दिलीप वर्मा को 2302 वोटों के मार्जिन से शिकस्त दी थी। निर्दलीय उम्मीदवार दिलीप वर्मा को 46773 मिले थे। तो खुर्शीद फिरोज अहमद 35798 वोट लाकर तीसरे नंबर पर रहे थे।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थानजीत/हार का अंतर
बीरेंद्र प्रसाद गुप्तासीपीआई (एमएल)49,075विजेता2,302
दिलीप वर्मानिर्दलीय46,773उपविजेता
खुर्शीद फिरोज अहमद35,798तीसरा

एक नजर 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर

2015 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड के फिरोज अहमद ने भारतीय जनता पार्टी के दिलीप वर्मा को 2835 वोटों से मात दी थी। फिरोज अहमद को कुल 69870 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे दिलीप वर्मा को कुल 67035 वोट मिले थे। सीपीआईएमल के बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता को महज 5639 वोटों से संतोष करना पड़ा था।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थानजीत/हार का अंतर
फिरोज अहमदजनता दल (यूनाइटेड)69,870विजेता2,835
दिलीप वर्माभारतीय जनता पार्टी67,035उपविजेता
बीरेंद्र प्रसाद गुप्तासीपीआई (एमएल)5,639तीसरा

2010 में सिकटा में क्या रहे चुनावी नतीजे

सिकटा में साल 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में भी काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला था। यहां पर निर्दलीय उम्मीदवार दिलीप वर्मा ने जेडीयू के फिरोज अहमद को हरा दिया था। दिलीप वर्मा को 49229 वोट मिले थे। फिरोज अहमद को 40450 वोटों से संतोष करना पड़ा था। लोक जनशक्ति पार्टी के घनश्याम प्रसाद को कुल 8779 वोट मिले थे।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थानजीत/हार का अंतर
दिलीप वर्मानिर्दलीय49,229विजेता+8,779
फिरोज अहमदजनता दल (यूनाइटेड)40,450उपविजेता
घनश्याम प्रसादलोक जनशक्ति पार्टी (LJP)8,779तीसरा