Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में हिंदुओं के बाद अब सिख समुदाय (Sikh Community) आतंकी संगठन (Terrorist Group) द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के निशाने पर आ गया है। पीडीपी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने केंद्र सरकार से उनकी सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है।

टीआरएफ ने सिख समुदाय के लोगों को भेजा धमकी भरा खत

टीआरएफ ने सिख समुदाय के लोगों को धमकी भरे खत भेजे हैं, जिसमें उन्हें सरकार के साथ काम ना करने की चेतावनी दी गई है। टीआरएफ ने उन्हें आरएसएस और बीजेपी के साथ भी काम ना करने की चेतावनी दी है।

टीआरएफ ने जारी की थी बीजेपी नेताओं की हिटलिस्ट

वहीं, इससे पहले टीआरएफ ने घाटी में सक्रिय बीजेपी नेताओं की हिटलिस्ट भी जारी की थी। सभी नेता उत्तरी कश्मीर के बारामुला और कुपवाड़ा जिलों में भी सक्रिय हैं। इनमें एक कश्मीरी हिंदू महिला और 2 सिख समुदाय से हैं, जबकि बाकी सभी कश्मीरी मुस्लिम हैं। हिट लिस्ट जारी किए जाने के बाद बीजेपी नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

संगठन की धमकी के बाद पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

आतंकियों ने कश्मीर में रहने वाले सिख समुदाय के लोगों को कश्मीर छोड़ने की धमकी के साथ बीजेपी नेताओं की हिट लिस्ट इंटरनेट पर जारी की थी। इसके बाद पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अवंतीपोरा के एसएसपी मोहम्मद यूसुफ चौधरी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। समुदाय के लोगों के साथ भी पुलिस लगातार संपर्क में है। इस क्षेत्र में पुलिस ने गश्त भी बढ़ा दी है।

बता दें कि टीआरएफ को लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-E-Taiba) का हिट स्क्वाड माना जाता है। संगठन ने मुखपत्र कश्मीर फाइट पर बीजेपी नेताओं की हिटलिस्ट जारी की है, जिसमें नेताओं के नाम के साथ घर, क्षेत्र और टेलीफोन का भी ब्योरा दिया गया है। लिस्ट जारी करने के बाद संगठन ने कहा कि यह तो एक छोटी सूची है। कुछ घटिया सोच वाले स्थानीय लोग कश्मीरियों की कुर्बानियों का सौदा कर रहे हैं और सरकार इनका इस्तेमाल कर रही है।