Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता अपने बेटे के हत्यारों को सजा दिलाने को लेकर लगातार मांग कर रहे हैं। इसी बीच मंगलवार (7 मार्च, 2023) को मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर ने अपने बेटे की हत्या के लिए न्याय और मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर चंडीगढ़ में विधानसभा भवन के बाहर धरना-प्रदर्शन दिया। सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की पिछले साल 29 मई को मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मूसेवाला के माता-पिता विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा के वाहन में पहुंचे और फिर सदन के प्रवेश द्वार के सामने जमीन पर बैठ गए। कांग्रेस विधायक भी मूसेवाला के लिए न्याय की मांग वाली तख्तियां लेकर धरने पर बैठ गए।
मीडिया को संबोधित करते हुए बाजवा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को मूसेवाला के माता-पिता से मिलना चाहिए और हत्या की जांच में ढिलाई के लिए उनसे माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह भी मांग की कि मूसेवाला की सुरक्षा वापस लेने की बात सार्वजनिक करने वाले आप नेताओं को भी न्याय का सामना करना चाहिए।
बलकौर सिंह ने कहा कि उनके बेटे की हत्या की सीबीआई जांच होनी चाहिए, क्योंकि पंजाब सरकार इस मुद्दे पर सीबीआई जांच पर अपने पैर पीछे खींच रही है। उन्होंने कहा कि हत्या के आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बरार को जांच के कटघरे में लाने के लिए कुछ नहीं किया गया। मूसेवाला के पिता ने कहा कि वह अपने बेटे के लिए न्याय की मांग को लेकर सत्र चलने तक विधानसभा के बाहर धरने पर बैठेंगे।
‘न्याय नहीं मिला तो देश छोड़ दूंगा’
30 अक्टूबर, 2022 सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा था कि मेरे बेटे की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई। पुलिस इसे गैंगवार की घटना के तौर पर दिखाना चाहती है। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी समस्याएं बताने के लिए डीजीपी से समय मांगा है। एक महीने इंतजार करूंगा, अगर कुछ नहीं हुआ तो मैं अपनी एफआईआर वापस ले लूंगा और देश छोड़ दूंगा। बलकौर सिंह ने कहा था कि मुझे कानून पर भरोसा था, इसी वजह से अभी तक कहीं कोई धरना नहीं दिया, लेकिन अब सरकार सुनवाई नहीं कर रही है।
मूसेवाला के पिता ने भगवंत मान को लिखा था पत्र
बता दें, मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब के डीजीपी ने कहा था कि मूसेवाला की हत्या गैंगवार की वजह से हुई है। इस बात पर दिवंगत मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भड़क उठे थे। उन्होंने इसको लेकर 30 मई , 2022 को मुख्यमंत्री भगवंत मान को एक पत्र लिखा था। जिसमें मांग की गई कि मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज करें। साथ ही उन्होंने अपने बेटे की हत्या को गैंगवार से जोड़ने के लिए पंजाब के डीजीपी से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की भी मांग की थी।
‘सिद्धू की मां पूछ रही उसका पुत्र कहां गया’
बलकौर सिंह ने कहा था कि उनके पुत्र की हत्या को गैंगवार से जोड़ना गलत है और डीजीपी इसके लिए माफी मांगें। उन्होंने भावुक होते हुए लिखा था कि सरकार की नाकामियों के कारण मेरा पुत्र हमेशा के लिए इस दुनिया से चला गया। सिद्धू की मां पूछ रही है कि उसका पुत्र कहां है और कब आएगा, मैं क्या जवाब दूं?’ पत्र में यह भी मांग की गई है कि सरकार द्वारा करवाई जा रही जांच में सीबीआई और एनआईए की भूमिका भी सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा पुलिस से उनके अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा की समीक्षा की थी।
