Shrikant Tyagi Arrested : नोएडा की ओमैक्स सोसाइटी में महिला के साथ अभद्रता के मामले में श्रीकांत त्यागी को नोएडा पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। अब मेरठ में श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद उसके समर्थन में त्यागी समाज मेरठ में महासभा का आयोजन कर रहा है। त्यागी समाज का कहना है कि पूरे त्यागी समाज को निशाना बनाया जा रहा है जिसके विरोध में ये सभा की जा रही है। मेरठ में त्यागी समाज ने श्रीकांत की गिरफ्तारी को लेकर की है महापंचायत इस महापंचायत में श्रीकांत त्यागी पर गैंग्सटर एक्ट लगाए जाने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।
वहीं हापुड़ में भी श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी को लेकर विरोध देखा गया। हापुड़ में त्यागी समाज के लोगों ने इकठ्ठा होकर श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी का विरोध जताया है। त्यागी समाज के लोगों ने इकठ्ठा होकर जमकर नारेबाजी की। त्यागी समाज के लोग विरोध के दौरान ‘श्रीकांत को न्याय दो’, ‘छ बच्चों को रिहा करो’ और त्यागी एकता जिंदाबाद के नारे लगाए।
श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी ने गिरफ्तारी पर उठाए सवाल
वहीं आजतक टीवी चैनल ने श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी से बातचीत की तो उन्होंने सारा आरोप नोएडा के सांसद महेश शर्मा पर मढ़ दिया और कहा सबकुछ महेश शर्मा का ही किया धरा हुआ है। श्रीकांत की पत्नी ने कहा, ‘आखिर मेरे पति को किस जुर्म में ले जाकर बैठाया हुआ है? अब हमारे काम कौन लोग आ रहे हैं जो पड़ोसी हैं हमारे। एक इंसान का कैरेक्टर और उसका नेचर सबसे अच्छे से कौन बता सकता है सिर्फ उसके पड़ोसी बता सकते हैं। वो लेडी जो हमारे टावर से इतनी दूर रहती है मैं तो उसको जानती भी नहीं हूं।’
‘आप मेरे पड़ोसियों से पूछिए हमारे व्यवहार के बारे में’
जब उनसे पूछा गया कि हमने सोसाइटी के कई लोगों से बात की जिसके जवाब में लोगों ने बताया कि बदसलूकी की जाती थी। तो उनकी पत्नी ने बताया, ‘आप जाकर सिक्योरिटी गॉर्ड, हाउस कीपिंग और मेरे पड़ोसी जो मेरे बगल में ऊपर और नीचे रहते हैं आप उनसे पूछो कि मैंने, मेरे पति ने या मेरे बच्चों ने कोई दुर्व्यवहार किया है कभी उनके साथ’ जब उनसे पूछा गया कि वो दो दिन थाने में रहीं तो पुलिस ने उनसे क्या पूछताछ की। इस पर उन्होंने बताया, ‘मैं शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भी थाने में रही हूं। रविवार की दोपहर वापस आई हूं घर। मेरे साथ इन दिनों में बहुत बुरा व्यवहार हुआ मुझे पुरुष थाने में रखा गया और जिन शब्दों का प्रयोग वो मुझसे करते थे मैं वो नहीं बोल सकती हूं। मुझे मारा तो नहीं लेकिन मुझे मेंटली बहुत टॉर्चर किया गया।’
‘मेरे पति BJP के मेंबर थे और उन्होंने सरेंडर किया है’
जिस व्यवहार के लिए मेरे पति को गिरफ्तार किया गया उससे कहीं ज्यादा बुरा व्यवहार पुलिस मेरे साथ कर रही थी। योगी जी को इस पर भी बोलना चाहिए अब कहां हैं वो? मेरे पति तो उसी दिन सरेंडर कर देते लेकिन मैं बाहर नहीं थी और हम अपने वकील से संपर्क नहीं कर पाए थे। उन्होंने ये भी बताया कि उनके पति बीजेपी के मेंबर थे और उन्होंने सरेंडर किया है। अनु त्यागी ने आगे बताया कि सारा काम खराब किया था नोएडा सांसद महेश शर्मा ने उन्होंने पुलिस वालों को गालियां दीं मामले में कार्रवाई करने के लिए जिससे इस दबाव में वो हम लोगों से बुरा बर्ताव कर रहे थे।
