Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी मामले में मेरठ में त्यागी समाज का धरना जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाश ने भी शुक्रवार को मेरठ का दौरा किया और यहां कमिश्नर ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात की। गुरुवार से त्यागी समाज के लोगों का धरना चल रहा है, जिसमें श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी भी शामिल हैं। कमिश्नर कार्यालय में अंदर सीएम की मीटिंग चल रही है और बाहर धरना हो रहा है।
यहां बड़ी संख्या में त्यागी समाज के लोग धरने में शामिल हुए हैं। बीजेपी मिशन 2024 को लेकर बीजेपी काम कर रही है। इसी बीच सीएम योगी शुक्रवार से पश्चिमी यूपी के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जिसके तहत उन्होंने मेरठ का भी दौरा किया।
वहीं, धरने पर बैठे त्यागी समाज के लोगों का कहना है कि श्रीकांत त्यागी के परिवार के लिए वह मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जब तक श्रीकांत त्यागी पर लगे मुकदमों को हटाया नहीं जाएगा और उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा, तब तक ये लोग धरने पर बैठे रहेंगे।
त्यागी समाज के लोग आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी सांसद महेश शर्मा के दबाव में आकर पुलिस ने श्रीकांत त्यागी के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस पर धरने पर बैठी अनु त्यागी ने अपने पति और बच्चों के लिए सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि महेश शर्मा मीडिया खरीद सकते हैं, वो कल को कुछ भी कर सकते हैं, इसलिए मुझे सुरक्षा चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री से मुलाकात करने का मौका मिला तो जरूर करेंगी। उन्होंने कहा कि सीएम सच्चाई के साथ हमेशा खड़े रहे हैं, महिलाओं की आवाज बनकर, पीड़ितों की आवाज बनकर, उन्होंने हमेशा सबकी आवाज सुनी है तो हमारी भी जरूर सुनेंगे।
श्रीकांत त्यागी को सता रहा जान का डर
नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ गाली गलौज और अभद्रता करने के आरोपी श्रीकांत त्यागी ने जेल प्रशासन से पत्र लिखकर अपनी जान को खतरा बताया है। उसने पत्र के जरिए पुसिल सुरक्षा उपलब्ध कराने के मांग की है।
