Shraddha Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा वाकर मर्डर केस में दिल्ली पुलिस आरोपी आफताब पूनवाला का नार्को (Narco) टेस्ट कराएगी। दिल्ली की साकेत कोर्ट में आरोपी आफताब के नार्को टेस्ट के लिए दिल्ली पुलिस ने अर्जी लगाई थी। पुलिस कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रही है।

पुलिस का कहना है कि आफताब पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है और जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है। दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में दाखिल की गयी अपनी याचिका में कहा कि आफताब श्रद्धा के मोबाइल और कत्ल के लिए इस्तेमाल की गयी आरी के बारे में सही जानकारी नहीं दे रहा है। वह मोबाइल कभी महाराष्ट्र में तो कभी दिल्ली में फेंकने की बात कह रहा है। इसके साथ ही हथियार के बारे में भी सही जानकारी नहीं दे रहा है।

नार्को टेस्ट के जरिए जानना चाहती है पूरा सच: ऐसे में दिल्ली पुलिस नार्को टेस्ट के जरिए आफताब से पूरा सच जानने के साथ ही मोबाइल और हथियार बरामद करना चाहती है। दरअसल, दिल्ली के महरौली इलाके में एक नृशंस हत्याकांड में आफताब ने अपनी लिव-इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुल‍िस का कहना है क‍ि आफताब ने श्रद्धा वाकर के 35 टुकड़े करने के बाद इन टुकड़ों का फ्र‍िज में रखा था और बारी-बारी से महरौली के जंगलों में फेंका करता था।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने जिन इलाकों में शव के टुकड़ों को फेंकने की जानकारी दी वहां से 13 टुकड़े बरामद किए गए हैं, लेकिन फारेंसिक जांच के बाद ही पुष्टि हो सकेगी कि क्या ये पीड़िता से जुड़े हैं। इन टुकड़ों में से ज़्यादातर हड्डियों में तब्दील हो चुके हैं। पुलिस को अब तक श्रद्धा का सिर नहीं मिला है। जिसे बरामद करने के लिए वो एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है।

टीवी सीरीज देखकर आया था शव को काटने का विचार: वहीं, आफताब ने जांच के दौरान पुलिस को बताया कि शादी को लेकर झगड़ा होने के बाद उसने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर को मार डाला था। उसके शव को टुकड़ों में काटने का विचार उसे अमेरिकी टीवी सीरीज ‘डेक्सटर’ से आया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शव के टुकड़ों को रखने के लिए एक फ्रिज खरीदा था और वह इन टुकड़ों को फेंकने के लिए आधी रात को निकलता था। पुलिस के अनुसार आफताब ने इन टुकड़ों को फेंकने की योजना इस आधार पर बनाई थी कि शरीर का कौन सा हिस्सा जल्द सड़ना शुरू हो जाता है।