Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर की हत्या (Shraddha Walkar Murder Case) के आरोपी आफताब पूनावाला (Aaftab Poonawaala) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम गुरुवार (24 नवंबर, 2022) को पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) कराने के लिए रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लैब लेकर पहुंची। वहीं श्रद्धा मर्डर केस को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द कड़ी सजा मिलेगी।
श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Walkar Murder Case) के आरोपी आफताब पूनावाला (Aaftab Poonawala) के पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) को लेकर दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बुधवार (23 नवंबर, 2022) को जानकारी दी थी। सूत्रों ने बताया था कि आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट आज नहीं किया जाएगा, क्योंकि वह अस्वस्थ है और यह टेस्ट के नतीजों को प्रभावित कर सकता है।
फोरेंसिक विशेषज्ञों ने कहा कि लाई डिटेक्टर टेस्ट या पॉलीग्राफ टेस्ट को पूरा होने में घंटों लगेंगे। उन्होंने कहा कि हम टेस्ट शुरू करने से पहले व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच करते हैं। उसके बाद, पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाता है, लेकिन हम ब्रेक लेते हैं ताकि व्यक्ति चिंतित या दबाव महसूस न करे।
दिल्ली पुलिस ने इस हफ्ते की शुरुआत में पूनावाला की हिरासत बढ़ाने और उसका पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट कराने के लिए अदालत से अनुमति मांगी थी।
पूनावाला ने कथित तौर पर इस साल मई में छतरपुर के पहाड़ी इलाके में अपने किराए के घर में श्रद्धा वालकर की हत्या कर दी थी और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे, जो वो कुछ महीनों तक अलग-अलग स्थानों पर फेंकता रहा। लेकिन पूछताछ के दौरान पूनावाला ने अपना अपराध कबूल कर लिया लेकिन वह जांचकर्ताओं को गुमराह कर रहा था। जांचकर्ताओं ने कहा कि वे श्रद्धा और आफताब के दोस्तों और अन्य परिचित व्यक्तियों से भी उनके रिश्ते के बारे में पता लगाने के लिए पूछताछ कर रहे हैं।
महरौली में किराए का मकान लेने से पहले आफताब ने किया था इलाके मुआयना
पुलिस ने पुष्टि की है कि श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने महरौली में मकान किराए पर लेने से पहले इलाके का मुआयना किया था। महाराष्ट्र पुलिस को श्रद्धा का पत्र मिलने के बाद, पुलिस आफताब के इस दावे पर विश्वास करने को तैयार नहीं है कि हत्या गुस्से में की गई थी।
श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी को मिलेगी कड़ी सजा: अमित शाह
टाइम्स नाव से बात करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि श्रद्धा मर्डर मामले में देश की जनता को यह भरोसा दिलाता हूं कि जो भी व्यक्ति इसके लिए दोषी है, उसे अदालत द्वारा कम से कम समय में कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।