दिल्ली के सराय काले खां (Sarai Kale Khan) में मानव शरीर के टुकड़े पाए गए हैं। ये घटना श्रद्धा हत्याकांड जैसी है। हालांकि पुलिस ने शरीर के टुकड़ों को परीक्षण के लिए भेज दिया है ताकि पता लगाया जा सके कि टुकड़े महिला या पुरुष के हैं। रिंग रोड पर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) निर्माण स्थल के पास शरीर के टुकड़े पाए गए हैं। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया ये हत्या का मामला लगता है, इसलिए आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मानव शरीर के टुकड़े मिले

पुलिस के अनुसार सनलाइट कॉलोनी थाना (Sunlight Colony Police Station) को रैपिड मेट्रो के निर्माणाधीन स्थल के क्षेत्र में फ्लाईओवर से सटे सराय काले खां आईएसबीटी रिंग रोड के पास मानव शरीर के टुकड़े मिलने की सूचना मिली थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “हमें शरीर के टुकड़े मिलने को लेकर एक पीसीआर कॉल आई थी। शरीर के टुकड़ों को परीक्षण के लिए भेजा गया है।”

पुलिस ने कहा कि मौके पर पहुंचने पर मानव शरीर के कुछ टुकड़े और बालों का एक गुच्छा मिला। पुलिस ने कहा कि अपराध स्थल का फोरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा निरीक्षण किया गया और पाए गए अवशेषों को आगे की कार्रवाई के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर में भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि मृतक की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शरीर के टुकड़े पॉलिथीन में मिले हैं। जब इसे लोगों ने देखा तो लोगों के होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि हत्या करने के बाद लाश के कई टुकड़े किए गए, जिसके बाद उसे ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक पॉलीथिन में डालकर उसे फेंक दिया गया। वहीं जब बदबू आने लगी तब स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी।

निठारी कांड की यादें ताजा

बता दें कि दिल्ली की घटना से नोएडा के चर्चित निठारी कांड की यादें ताजा हो गई हैं। निठारी कांड के शुरुआत में भी इसी प्रकार शरीर के टुकड़े मिले थे। 29 दिसंबर 2006 को निठारी में मोनिंदर सिंह पंढेर के घर के पीछे नाले से कंकाल मिले थे। इस मामले में पंढेर और सुरेंद्र कोली को गिरफ्तार किया था। यह मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया था।