Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट में मंगलवार (7 मार्च,2023) को सुनवाई हुई। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपी आफताब पूनावाला एक ट्रेंड रसोइया है, उसे पता है कि मांस को कैसे संरक्षित किया जाता है। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोप आफताब ताज होटल में प्रशिक्षित रसोइया है। आफताब ने श्रद्धा वॉकर की हत्या करने के बाद सूखी बर्फ और अगरबत्ती भी मंगवाई थी।
पुलिस ने साकेत कोर्ट को बताया कि श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसने अपनी नई प्रेमिका को एक अंगूठी दी थी। दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व कर रहे विशेष लोक अभियोजक अमित प्रसाद ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने अदालत में अपराध का पूरा क्रम बताया। आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने अपने वकील एमएस खान को बदल दिया है, इसलिए सभी दस्तावेज उसके नए कानूनी सहायता वकील (एलएसी) को सौंप दिए गए। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीष खुराना कक्कड़ ने एलएसी को मामले में अग्रिम दलीलें दाखिल करने के लिए समय दिया है। मामले में अगली सुनवाई 20 मार्च को होगी।
12 नवंबर 2022 को आफताब को गिरफ्तार किया गया
आफताब पर आरोप है कि उसने मई 2022 में अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वाल्कर की गला घोंटकर हत्या की। बाद में उसके शरीर के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखे। फिर उन्हें जंगल में फेंक दिया। दिल्ली पुलिस ने 12 नवंबर 2022 को उसे गिरफ्तार किया था। 24 जनवरी को पुलिस ने इस मामले में आफताब के खिलाफ 6,629 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी।
बता दें कि जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने आफताब का नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट किया था, जिसमें उसने श्रद्धा की हत्या करने की बात स्वीकार की थी। मामले में पुलिस ने 150 से ज्यादा गवाहों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने आफताब का वाइस सैंपल भी रिकॉर्ड किया था, फिलहाल मामला कोर्ट में है।
‘श्रद्धा के कत्ल से पहले आफताब ने देखी थी फिल्म दृश्यम’
श्रद्धा मर्डर केस की जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की टीम हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण भी गई थी। टीम ने यहां श्रद्धा और उसकी हत्या के आरोपी आफताब की पीपल कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली थी। तीन सदस्यीय पुलिस टीम उस गेस्ट हाउस भी पहुंची जहां श्रद्धा और आफताब रुके थे। दिल्ली पुलिस की एक टीम में दो सब इंस्पेक्टर और एक हेड कांस्टेबल शामिल थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आफताब ने माना है कि उसने श्रद्धा के कत्ल से पहले बॉलीवुड फिल्म दृश्यम देखी थी, उसे पार्ट-2 का भी इंतजार था। FSL सूत्रों के मुताबिक, दृश्यम देखकर ही वो मर्डर के बाद एक कहानी बनाने की जुगत में था।