भाजपा को सबसे करारा झटका पंचकूला में लगा जहां वह अपने चिह्न पर लड़ी सभी दस जिला परिषद सीटों पर चुनाव हार गई। और तो और उसके कुरुक्षेत्र से निर्वाचित सांसद नायब सैनी की पत्नी सुमन सैनी अंबाला जिला परिषद में वार्ड नंबर-4 से चुनाव हार गर्इं, जिन्हें निर्दलीय प्रत्याशी राजेश देवी ने 236 वोटों से शिकस्त दी। अंबाला जिला परिषद में भी भाजपा मात्र दो सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई है।

इधर, पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) ने 72 सीटों पर चुनाव लड़ा था। कुल 14 सीटों पर उसने जीत पाई। इसमें उसने जिला सिरसा की 24 में से 10 सीटों पर जीत दर्ज की। वहां वार्ड नंबर-6 से उनके पोते करण चौटाला ने हरियाणा सरकार में ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला समर्थित राजकुमार नैन को 699 वोटों से हरा दिया।कांग्रेस ने अपने पार्टी चिन्ह पर पंचायत चुनाव नहीं लड़ा था।

आम आदमी पार्टी (आप) के लिए जिला परिषद चुनाव नतीजे उत्साहवर्धक साबित हुए जब उसने 15 जिला परिषद वार्डों में अपनी जीत का परचम फहराया। इस पर ‘आप’ हरियाणा के प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता का कहना है कि पार्टी ने अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न पर 100 से भी ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ा था।

हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा का कहना है कि पार्टी अभी अपनी जिला इकाइयों से चुनाव नतीजों का पूरा ब्योरा मंगवा रही है और उसके बाद चुनाव नतीजों की समीक्षा की जाएगी। उनके शब्दों में, ‘हमने हरियाणा के 22 जिलों की 411 सीटों में से 102 जिला परिषद सदस्यों के लिए चुनाव लड़ा था।’ भाजपा के एक नेता के अनुसार, सत्तारूढ़ भाजपा ने अंबाला, यमुनानगर और गुरुग्राम सहित सात जिलों में जिला परिषद की 102 में से 22 सीटों पर जीत हासिल की।

राज्य में 143 पंचायत समितियों और 22 जिला परिषदों के चुनाव तीन चरणों में हुए थे। हरियाणा में 22 जिला परिषद हैं, जिनमें 411 सदस्य हैं। ये सदस्य 22 जिला परिषदों के प्रमुखों का चुनाव करेंगे। राज्य में 143 पंचायत समितियां हैं, जिनमें 3,081 सदस्य हैं जो अपने-अपने प्रमुखों का चुनाव करेंगे।

इस बीच, हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि राज्य में 143 पंचायत समितियों के 3,081 सदस्यों में से 117 पहले ही सर्वसम्मति से चुने जा चुके हैं। राज्य में 2,964 सदस्यों के शेष पदों के लिए 11,888 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। उन्होंने कहा कि 22 जिला परिषदों के 411 सदस्यों के लिए चुनाव हुए थे और इन पदों के लिए 3,072 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था।

सिंह ने कहा कि सभी 22 जिलों के 143 प्रखंडों में जिला परिषद के 411 सदस्यों और पंचायत समितियों के शेष 2,964 सदस्यों के चुनाव के लिए मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचित उम्मीदवारों के नामों की अधिसूचना 30 नवंबर से पहले हरियाणा राज्य सरकार के राजपत्र (गजट) में विधिवत जारी कर दी जाएगी।इससे पहले, प्रत्येक चरण में मतदान के तुरंत बाद पंच और सरपंच के चुनाव के परिणाम घोषित किए गए थे।