जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को लेकर भारत सरकार की तरफ से लिए गए ऐतिहासिक फैसले पर पाकिस्तान में भी खासी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। दरअसल मंगलवार (6 अगस्त) को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में कुछ ऐसे बैनर-पोस्टर नजर आए जिन्हें देखकर वहां की पुलिस परेशान हो गई। बड़ी बात यह है कि पाकिस्तान की संस्थाओं को प्रेस क्लब के सामने लगे इन पोस्टर्स को हटाने में भी पांच घंटे लग गए। इतने लंबे समय तक पाकिस्तान में किसी को सूझ नहीं पड़ी कि राजधानी स्थित प्रेस क्लब के सामने भारत समर्थित पोस्टर लगे हैं।

पोस्टर पर लिखी थी भारत समर्थित बातेंः ये पोस्टर कथित तौर पर मोदी सरकार में शामिल शिवसेना के समर्थकों के लग रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक इन पर शिवसेना नेता संजय राउत के मैसेज लिखे हुए थे। इन पर ‘महाभारत एक कदम आगे’ शीर्षक लिखा था। इसके साथ ही यह भी लिखा था, ‘आज जम्मू-कश्मीर लिया है, कल बलूचिस्तान और पीओके लेंगे। मुझे विश्वास है कि देश के प्रधानमंत्री अखंड हिन्दुस्तान का सपना पूरा करेंगे।’

गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार ने जम्मू-कश्मीर पर लिए गए बड़े फैसले के बाद नकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की है। हर मुसीबत में पीओके से भी मुंह मोड़ लेने वाले पाकिस्तान ने विकास की राह पर बढ़ रहे जम्मू-कश्मीर को मुसीबत में बताया और साथ खड़े होने का दावा किया।

National Hindi News, 07 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

आर्टिकल-370 पर फैसले का स्वागतः भारत समर्थित इन बैनर्स पर कश्मीर से आर्टिकल 370 के अधिकांश प्रावधानों को हटाए जाने का स्वागत किया है। इस घटनाक्रम के बाद जिला मजिस्ट्रेट ने स्थानीय निगम के डायरेक्टर को नोटिस जारी किया है। हालांकि पोस्टर किसने लगाए इस संबंध में कोई जानकारी सामने हीं आई है।