त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है। 2 सितंबर 2019 से देशभर में गणेशोत्सव मनाया जाएगा। बड़े त्योहार के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को इस संबंध में एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की परीक्षाएं आयोजित न की जाए। इसी बीच शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे का भी एक ट्वीट सामने आया है। उन्होंने कहा है कि यदि कोई संस्थान अवैध तरीके से इस दौरान कोई परीक्षा आयोजित करता है तो उसकी जानकारी देने के लिए कहा है।
‘बचपन का मजा लेने के लिए होते हैं त्योहार’: साईंनाथ दुर्गे नाम के एक शख्स ने ट्वीट करते हुए प्रशासन के फैसले की जानकारी दी और लिखा कि किसी भी बोर्ड के स्कूलों को धार्मिक त्योहारों के दौरान परीक्षाएं आयोजित करने की इजाजत नहीं है। इस संबंध में सर्कुलर जारी हो चुका है। इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए आदित्य ठाकरे ने लिखा, ‘त्योहार बच्चों के लिए बचपन का मजा लेने का अवसर होते हैं। यदि इस दौरान कोई स्कूल अवैध तौर पर परीक्षा आयोजित करता है, तो हमें उसकी जानकारी दें। त्योहारों के दौरान बच्चों पर बोझ नहीं लादना चाहिए।’
महाराष्ट्र में जमकर होता है गणेशोत्सव सेलिब्रेशनः 10 दिनों तक चलने वाला यह त्योहार महाराष्ट्र में खासतौर पर जबर्दस्त हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। पूरे प्रदेश में बप्पा की झांकियां सजती है, लोग जमकर नाचते-गाते हैं। बच्चों के मन में भी गजब का उत्साह होता है।
National Hindi News, 21 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
[bc_video video_id=”5803017523001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
Bihar News Today, 21 August 2019: बिहार से जुड़ीं सभी खास खबरों के लिए क्लिक करें
लगातार जश्न मनाएगा इंडियाः गौरतलब है कि रक्षा बंधन के साथ ही देशभर में धार्मिक त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है। अब जन्माष्टमी, गणेशोत्सव, दुर्गापूजा, दशहरा, दिवाली, क्रिसमस समेत कई पर्व मनाए जाएंगे। इन दिनों में देशभर के अलग-अलग हिस्सों में जमकर जश्न मनाया जाता है और भगवान की पूजा की जाती है।