मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राफेल मुद्दे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला किया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को ‘महाझूठा’ बताते हुए कहा कि उनमें कोई शर्म नहीं बची है। शिवराज ने कहा कि उन्होंने राफेल मामले को लेकर झूठ बोला, उनके सारे तथ्य और दस्तावेज गलत निकलते जा रहे हैं। बता दें कि राहुल गांधी लगातार राफेल सौदे में कथित घोटाले को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर हैं।
राहुल की साख नहीं बची- शिवराज यहीं नहीं रुके उन्होंने राफेल मुद्दे को लेकर राहुल पर हमला करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी अभी तक झूठ बोल रहे हैं। उनकी कोई साख नहीं बची है। मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि जितना जल्दी हो वो इस खेल को बंद कर दें, उतना ही अच्छा ही होगा। अगर सूरज पर थूकोगे तो वो उनके चेहरे पर ही आएगा।’
राहुल को बताया ‘महाझूठा’- दरअसल, राफेल मुद्दे को लेकर राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी पर लगातार आरोप लगा रहें हैं। इसके मद्देनजर शिवराज सिंह चौहान ने राहुल के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी लगातार झूठ बोल रहें हैं। अगर किसी को ‘महाझूठा’ का टैग या अवॉर्ड मिलेगा तो राहुल गांधी इसके पहले प्रतियोगी होंगे। उनमें कोई शर्म नहीं है। जिस तरह से उन्होंने राफेल मामले में झूठ बोला, उनके सारे तथ्य और दस्तावेज गलत साबित होते जा रहे हैं।’
गौरतलब है कि शिवराज का ये बयान ऐसे मे समय आया है जब राफेल मामले को लेकर राहुल गांधी आज (बुधवार) प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। बता दें कि इससे पहले भी राहुल ने मंगलवार को इसी मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। तब उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को राफेल डील में बिचौलिया बताया था।