झारखंड चुनाव की कमान इस समय केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के कंधों पर है, वे लगातार प्रचार भी कर रहे हैं और हेमंत सरकार पर हमलावर भी हैं। इसी कड़ी में उन्होंने झारखंड की धरती से एक बड़ा ऐलान कर दिया है। विदेशी घुसपैठ को रोकने के लिए उन्होंने राज्य में NRC लागू करने की बात कर दी है। उनकी तरफ से हेमंत सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
शिवराज ने क्या बोला है?
शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा का विस्तृत घोषणापत्र आने वाला है लेकिन ये चुनाव सिर्फ किसी को मुख्यमंत्री बनाने का नहीं है… ये ‘रोटी’, ‘बेटी’ और ‘माटी’ की रक्षा का चुनाव है, इनकी रक्षा का हमारा संकल्प है। बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से यहां की डेमोग्राफी तेजी से बदल रही है। संथाल परगना में आदिवासी आबादी 44% से ज्यादा थी, वो घटकर 28% रह गई है। बाकी आबादी को देखें तो बाकी आबादी भी इन घुसपैठियों की वजह से प्रभावित हो रही है और लगातार कम होती जा रही है।
लालू, तेजस्वी और तेज प्रताप को बड़ी राहत
शिवराज के बड़े आरोप क्या हैं?
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि घुसपैठ तेजी से जारी है क्योंकि वोट बैंक के लालच में हेमंत सोरेन की सरकार उन्हें घुसवा रही है, उनके आधार कार्ड बनवा रही है, वोटर लिस्ट में नाम लिखवा रही है। ये खतरा इतना बड़ा है कि वो आते हैं, हमारी जमीन पर कब्जा कर लेते हैं और इतना ही नहीं आदिवासी बेटियों से शादी कर लेते हैं और बेटियों को टुकड़ों में काटकर फेंक दिया जाता है… इसलिए ‘रोटी’, ‘बेटी’ और ‘माटी’ की रक्षा का हमारा संकल्प है और इसके लिए हम झारखंड में NRC लागू करेंगे और घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालेंगे, यह हमारा संकल्प है।
झारखंड में बड़ा घुसपैठिए का मुद्दा?
अब यह कोई पहली बार नहीं है जब बीजेपी ने एनआरसी का मुद्दा उठाया हो। इससे पहले भी कई मौकों पर पार्टी ने इस मुद्दे को उठाया है, इसके दम पर वोटों को एकमुश्त करने की कोशिश की है। दावा किया गया है कि बांग्लादेश से कई घुसपैठिए झारखंड में दाखिल होते हैं और बाद में एक पार्टी के वोटबैंक बन जाते हैं। अब उसी ट्रेंड को रोकने की बात केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं।