MP News: मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मंत्री का ये वीडियो एज ऑफ मैरिज से जुड़ा है। खंडवा में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन मंत्री विजय शाह ने भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी का नाम बिना लिए उनका मजाक उड़ाया। मंच पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ” एक वो है जो एयर कंडीशन गाड़ी में चलते है और गांव आने पर पैदल चलने लगते है। 55-56 साल की उम्र हो गई है शादी नहीं हो रह रही उनकी।” अब इस वीडियो पर सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर इस वीडियो को लेकर भड़क गई।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मंत्री विजय शाह को मंच पर यह कहते सुना जा सकता है कि अगर लड़का 25 से ऊपर हो जाए तो पड़ोसी सवाल पूछने लगते हैं। लोग कहने लगते है लड़के में कोई कमी है क्या? इस दौरान शिवराज सिंह चौहान के मंत्री ने राहुल गांधी पर बैगर नाम लिए तंज कसा। उन्होंने कहा कि मंच पर बैठे अपने बेटे का उदाहरण दिया। मंत्री ने कहा, “ये बाबा मेरा बेटा है 28-29 का हो गया है। मैंने 25 के बाद शादी कर दी है।” इस दौरान वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगते हैं। इसके साथ ही वह कटाक्ष के लहजे में और भी बातें करते सुनाई दे रहे हैं।
मंत्री के भाषण पर भड़की कांग्रेस
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कांग्रेस की प्रदेश इकाई के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कैसे राज्य मंत्रिमंडल किसी अजूबे से कम नहीं है। मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह इस तरह का भाषण देने के लिए किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। नरेंद्र सलूजा ने कहा, “मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री केवल अपने उलूल जुलूल बातें करने के लिए जाने जाते हैं। यहां कोई मंत्री कहता हैं कि कांग्रेस विपक्ष में रहते हुए हमारी सरकार में घोटाले करवा रही है।”