UP Politics: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख शिवपाल यादव से जब एक पत्रकार ने बीजेपी को लेकर सवाल किया और कहा कि बीजेपी आपको भाव नहीं दे रही, तो शिवपाल ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि तो हमारी सिफारिश आप कर देना। उनके इस जवाब पर सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे।
शिवपाल यादव लखनऊ में पत्रकारों के साथ लोकसभा चुनावों को लेकर बात कर रहे थे। तभी एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया, “अपने समाज को एकजुट कर सियासी ताकत बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं आप, बीजेपी को चुनौती देने की तैयारी है क्या? ऐसा सुनने में आया है कि बीजेपी आपको भाव नहीं दे रही है इसलिए आप दिखा रहे हैं कि हमारी बिरादरी एकजुटता करेगी तो खुद ही भाजपा आएगी।” इस पर शिवपाल ने जवाब देते हुए कहा, तो हमारी सिफारिश आप कर देना।
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे सवाल क्यों पूछते हो आप लोग। इस दौरान उन्होंने मुलायम सिंह यादव के चुनाव लड़ने की भी बात कही। शिवपाल ने कहा कि नेताजी मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि नेताजी को चुनाव लड़ना चाहिए, हमने पिछली बार भी उनके लिए प्रचार किया और उन्हें, इस बार भी जिताएंगे।
उन्होंने पूर्व सांसद डीपी यादव के साथ मिलकर गुरुवार को लखनऊ में सपा के वोटबैंक “यादव” में सेंधमारी के लिए “युदुकुल पुनर्जागरण मिशन” की शुरुआत की। इसमें यादव समुदाय के प्रदेश के 100 दिग्गज नेताओं को बुलाया गया था। इस कार्यक्रम में डीपी यादव, मुलायम सिंह के समधी हरिओम यादव, सुखराम यादव, बालेश्वर यादव समेत तमाम पूर्व सांसद व विधायक भी शामिल हुए थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
इस दौरान शिवपाल ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई को पूरे दमखम के साथ लड़ना है। उन्होंने कहा, “यदुवंश का इतिहास मैंने पूरा पढ़ा नहीं, अब पढ़ना होगा। इस यदुकुल पुनर्जागरण मिशन के जो योद्धा बैठे हैं, ये सभी लोग इस मिशन को आगे बढ़ाएंगे। इस मंच और मिशन को हमारा पूरा सहयोग रहेगा। इन्हें न्याय दिलाने का काम करेंगे और सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ेंगे।”